झपकी से मौत के मुँह में समां गई 29 जिदंगियां

29 jiddangis attacked in death's mouth
  • आगरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा

अगरा/लखनऊ (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के आगरा में सोमवार तड़के लखनऊ से दिल्ली जा रही राज्य परिवहन निगम की डबल डेकर बस के यमुना-एक्सप्रेस वे पर झरना नाले में गिरने से 29 लोगों की मृत्यु हो गई और 18 घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने के चलते यह हादसा हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बस हादसे में यात्रियों की मौत पर दु:ख जताते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को घायलों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

जानकारी के अनुसार यमुना-एक्सप्रेस वे पर अवध डिपो की जनरथ एक्सप्रेस रोडवेज बस सं0 यूपी 33 एटी 5877 लखनऊ से 50 यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही थी। जैसे ही यह बस एत्मादपुर क्षेत्र में ग्राम कुबेरपुर के पास पहुंची तो अचानक ड्राइवर बस से नियंत्रण खो बैठा और बस पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे झरना नाले में जा गिरी। स्थानीय लोगों के अनुसार नाले में गिरने के बाद बस आधी गंदे पानी में डूब गई।

  • नाले में गिरी परिवहन विभाग की डबल डेकर बस

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बबलू कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही वे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू करवाया। हादसे में हादसे में 29 लोगों की मृत्यु हो गई। मृतकों में 27 पुुरुष, एक महिला और बच्ची शामिल है। उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस और सभी लोगों को नाले से निकाल लिया गया है। एसएसपी ने बताया कि घायल 18 लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। घायलों में दो की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि मृतकों की शिनाख्त कराई जा रही। प्रथम दृष्टया चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और इसके लिए डॉक्टरों की तीन टीमें गठित की गई हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।