बाड़मेर में 29 कोरोना पॉजिटिव आये

Coronavirus Patients

बाड़मेर। राजस्थान में पश्चिमी सरहदी जिले बाड़मेर जिले में 29 नए कोरोनावायरस संक्रमित मामले आने के साथ जिले में 12 घंटे में कुल एक सौ एक कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा कमलेश चौधरी ने बताया कि रविवार देर रात को कोविड -19 जिला अस्पताल बाड़मेर की देर रात की जांच रिपोर्ट प्राप्त में कुल 68 नेगेटिव, 29 पॉजिटिव तथा पैन्डिग रिपोर्ट शून्य आई हैं।

Coronas speed increases in Sangrur, government not panicked, cross 400 mark in few days

पॉजिटिव केस बाडमेर शहर से 13 है शेष 16 ग्रामीण एरिया के है। बाड़मेर शहर के अन्तर्गत गाँधी चौक, तनसिंह सर्किल व कल्याणपुरा 2-2 तथा महावीर नगर, ढाणी बाजार, गंगाई नगर, शिव शक्ति धाम, लक्ष्मी पुरा, पुरानी सब्जी मण्डी, रेलवे कुआं नं 3, से 1-1 केस है। इसके अलावा 6 भाडखा , 4 चौहटन, 2 नागाना, बायतु, सेड़वा, ढोक, गुड़ामालानी का 1–1 केस है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।