Visa Fraud: जर्मनी का वर्क वीजा देने के नाम पर नाथूसरी चौपटा में ठगे 29.73 लाख, 4 नामजद

Sirsa News
Visa Fraud: जर्मनी का वर्क वीजा देने के नाम पर ठगे 29.73 लाख, 4 नामजद

Visa Fraud: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। नाथूसरी चौपटा थाना क्षेत्र में विदेश में रोजगार की तलाश में जाने वाले भोले-भाले लोगों के साथ ठगी का एक गंभीर मामला में सामने आया है। इस मामले में चार लोगों पर आरोप है कि उन्होंने जर्मनी वर्क वीजा दिलाने का झांसा देकर चार व्यक्तियों से 29.73 लाख रुपए ठग लिए। पीड़ितों ने सरसा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के आधार पर नाथूसरी चोपटा थाना पुलिस ने प्रारंभिक जांच कर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। Sirsa News

पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित पवन स्वामी पुत्र जय नारायण स्वामी, देवी लाल पुत्र रघुबीर गोबिंद पुत्र शीशपाल स्वामी निवासी गांव दड़बाकला, अनिल कुमार स्वामी पुत्र भागीरथ स्वामी निवासी गाव खरवारा, जिला बीकानेर राजस्थान ने शिकायत में आरोप लगाया कि आरोपी प्रवीण निवासी गांव पीरखेड़ा, सुदेश गावं फरवाईकलां, प्रमोद बैनीवाल निवासी गांव बीड़ भादरा, विनोद निवासी पीरखेड़ा व अन्य के द्वारा प्रार्थी के साथ किए जाने धोखाधड़ी, जालसाजी, अमानत में ख्यानत, पैसे ऐठने तथा गैर-कानूनी रूप वर्क वीजा के नाम पर उन्हें ठगा। आरोपियों ने भरोसे में लेकर यह वादा किया कि वे उन्हें कानूनी तरीके से जर्मनी भेजेंगे। शुरूआत में 18 लाख रुपए प्रति व्यक्ति खर्च का हवाला देते हुए पीड़ितों से दस्तावेज और पैसे मांगे गए।

शुरूआत में 18 लाख रुपए प्रति व्यक्ति खर्च का हवाला दिया

पीड़ितों का कहना है कि सुदेश बामल का पिता पहले से पवन स्वामी के पिता को जानता था, जिससे भरोसा कायम हुआ। सुदेश ने कहा कि उसका बेटा जर्मनी में रहता है और वह जर्मनी जाने में मदद कर सकता है। पीड़ितों ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें पहले अरमेनिया जाने को कहा। जिस पर उन्होंने 7 नवंबर 2023 को दिल्ली से अरमेनिया के लिए उड़ान भरी।

अरमेनिया पहुंचने पर आरोपियों ने कहा कि उन्हें कुछ दिन यहां रूकना पड़ेगा। करीब तीन-चार महीने तक अरमेनिया में रुकने के बाद आरोपियों ने उन्हें अपने खर्च पर दुबई जाने को कहा। वहां पहुंचकर उनसे 20 लाख रुपये प्रति व्यक्ति और मांगे। जब उन्होंने विरोध जताया तो आरोपियों ने उन्हें अरमेनिया भेज दिया। इस दौरान पीड़ितों का खर्चा लगातार बढ़ता गया। आरोपियों के झांसे में आने के कारण उनका प्रति व्यक्ति करीब 3 लाख रुपए और खर्च हो गया। Sirsa News

Bima Sakhi Yojana: अब आत्मनिर्भर बनेगी महिलाएं, हर माह मिलेंगे 7 हजार रुपये!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here