विद्यार्थी और शिक्षक दूसरे विद्यालयों में होंगे समायोजित
-
11 से 25 विद्यार्थियों वाले 776 स्कूलों को चलाएंगे एक-एक शिक्षक
सच कहूँ/इन्द्रवेश भिवानी। प्रदेश में अब जिन प्राइमरी और मिडल स्कूलों में 10 या इससे कम बच्चे हैं, उन्हें बंद किया जाएगा। विभाग ने इन स्कूलों के विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को दूसरे स्कूलों में समायोजित किए जाने का फैसला लिया है। ऐसे 281 स्कूलों पर ताला लगेगा, जहां प्राईमरी व मिडल स्कूलों में 10 या इससे कम संख्या में बच्चे हैं। जबकि 11 से 25 तक की संख्या वाले 776 स्कूलों को एक-एक शिक्षक के साथ संचालित किया जाता रहेगा। बता दें कि प्रदेश सरकार ने दो माह पहले 25 विद्यार्थियों से कम संख्या वाले ऐसे 1057 स्कूलों की रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारियों से मांगी थी।
निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से कहा था कि वे यह भी बताएं कि इन स्कूलों में ऐसे कितने स्कूल हैं, जिनके एक किलोमीटर के दायरे में दूसरे स्कूल भी हैं। इसके बाद सरकार का भी इन 1057 स्कूलों को बंद करने का बयान आया तो हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में विपक्ष ने यह मामला उठाया था। उसी दौरान अधिकारियों ने कहा था कि हमने अभी कोई भी स्कूल बंद करने का निर्णय नहीं लिया, बल्कि रिपोर्ट मांगी है।
इस बारे में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रामअवतार शर्मा ने बताया कि सरकार ने तय किया है कि जिन स्कूलों में 10 या इससे कम बच्चे हैं, उन्हें बंद किया जाएगा तथा 11 से 25 तक की संख्या वाले स्कूलों को एक-एक शिक्षक के साथ संचालित करवाया जाएगा। ऐसे में अब प्रदेश में 211 प्राइमरी और 70 मिडल स्कूलों को बंद किए जाएंगे, जबकि 776 सरकारी स्कूलों को एक-एक शिक्षक से किया जाएगा संचालित।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।