भिवानी में 28 और कोरोना की चपेट में आए

corona infected
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। भिवानी में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को जिले में कोरोना के 28 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 21 मामले बीटीएम लाइन से हैं, 4 शिव कॉलोनी से, दो अशोका रोड विजय नगर से तथा एक गांव नालोई से हैं। ये जानकारी सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने दी। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कुल 405 कोरोना पॉजीटिव हो चुके हैं, जिसमें से 116 ठीक हो चुके हैं। अब जिले में कोरोना के 286 एक्टिव केस हैं। सीएमओ ने बताया कि शनिवार को भिवानी में आए कोरोना पॉजिटिव में से 30 वर्षीय, जो कि गांव नालोई से है। वह मेघालय में कॉल फैक्ट्री में काम करता है तथा 22 जून को भिवानी आया था। वहीं अशोका रोड विजय नगर से 67 वर्षीय व्यक्ति तथा 62 वर्षीय महिला अपने बेटे से मिलने 16 जून को दिल्ली गए थे। उनका बेटा पहले से ही कोरोना पॉजिटिव था। उनके संपर्क में आने से इन दोनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पोर्ट आई है। वहीं बाकी बचे सभी केस कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।