27वां ‘याद-ए-मुर्शिद परमपिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप

Free Eye Camp Day 2

24 मरीजों के हुए अप्रेशन, 3318 मरीजों की हुई जांच | Free Eye Camp Day 2

सरसा। डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज की पावन स्मृति में 27वां ‘याद-ए-मुर्शिद परमपिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप’ के दूसरे दिन (Free Eye Camp Day 2) वीरवार को शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में कैंप के चयनित मरीजों के आंखों के आप्रेशन शुरु हुए। शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस आप्रेशन थियेटर में पहले दिन 24 मरीजों के आप्रेशन हुए।

मरीजों के आॅप्रेशन विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किए जा रहे हैं। वहीं तीन दिवसीय कैंप के दूसरे दिन 3318 मरीजों की जांच की गई। जिसमें 1336 पुरुष व 1982 महिलाएं शामिल हैं। शिविर में मरीजों की जांच लगातार जारी है।

Free Eye Camp Day 2

 

शाह सतनाम जी रिसर्च एंड डेवल्पमेंट फ ाउंडेशन की ओर से आयोजित इस शिविर में महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग वार्ड बनाएं गए हैं। शिविर में नेत्र संबंधी सभी बीमारियों का चैकअप स्पेशलिस्ट एवं सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क किया जा रहा है व उन्हें दवाइयां भी नि:शुल्क प्रदान की जा रही हैं।

तीन दिवसीय शिविर में मरीजों के जांच में डॉ. मोनिका गर्ग, डॉ. राम कुमार, डॉ. गीतिका, डॉ. कोनिका, डॉ. विनोद, डॉ. गौरव अग्रवाल, डॉ. पुनीत माहेश्वरी, डॉ. सुशीला आजाद, डॉ. शिप्रा, डॉ. नरेंदर कंसल, डॉ. हर्ष, डॉ. राजीव अग्रवाल, डॉ. कुलभूषण, डॉ. इकबाल सिंह, डॉ. गौरव गर्ग, डॉ. विजेता, डॉ. हरपुनीत सहित शाह सतनाम जी स्पेशिलिटी अस्पताल का पेरामेडिकल स्टाफ अपनी सेवाएं दे रहे हैं। फ्री नेत्र जांच शिविर संबंधी किसी भी जानकारी के लिए 01666-260222, 223 पर संपर्क कर सकते हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।