निजामुद्दीन मरकज कार्यक्रम में शामिल रहे 27 लोगों को जांच के लिए ले जाया गया

Coronavirus, Tablighi Jamaat

गुरुग्राम (एजेंसी)। दिल्ली के निजामुद्दीन में मरकज कार्यक्रम में शामिल हुए हरियाणा के गुरुग्राम के हेलीमंडी के 27 कोरोना संदिग्धों को जांच के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया है। ए एक ही घर में छिपे हुए और इनको पटौदी के एसडीएम, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खोज निकाला। एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हेलीमंडी से 27 कोरोना संदिग्ध लोगों की गुरुग्राम पुलिस और जिला स्वास्थ्य विभाग ने पहचान कर ली है और उन्हें जांच के लिए शहर के सैक्टर-10 स्थित सिविल अस्पताल ले जाया गया है। ए सभी दिल्ली की निजामुद्दीन मस्जिद में आयोजित तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे जहां 15 देशों से 2100 विदेशी मुस्लिम भी आए थे।

गुरुग्राम जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय

मरकज से निकले गए 1500 लोगों मे से 24 तो कल ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जबकि 400 से अधिक में कोरोना के लक्षण दिखे थे। तभी से देश के सभी राज्यों से इस तब्लीगी में आए लोगों की पहचान करने का युद्ध स्तर पर अभियान छेड़ा गया। लेकिन इन 22 लोगों के सम्पर्क में और कितने लोग आ चुके हैं यह गुरुग्राम जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। तब्लीगी जमात का आयोजन करने वालों के खिलाफ दिल्ली में एफआईआर भी दर्ज की गई है और दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच जांच में जुटी है। खबर है कि गुरुग्राम के फर्रुखनगर के पास स्थित हेलीमंडी के सरपंच ने प्रशासन को इस बात की जानकारी दी थी कि यहाँ से भी मुस्लिम समुदाय के दो दर्जन से अधिक लोग निजामुद्दीन के तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे।

  • स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस की मदद से इलाके को खंगाला।
  • 27 कोरोना संदिग्ध लोगों को जो हैलीमंडी के एक ही घर में छिपे थे खोज निकाला।
  • इनमें 13 वयस्क और बाकी बच्चे हैं।
  • बताया जाता है कि लोग रात को बाहर से आकर घर में छुप गए थे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।