सरसा। शाह सतनाम जी धाम सरसा में पावन अवतार माह की खुशी में आयोजित नामचर्चा में साध-संगत ने शिरकत की। नामचर्चा की शुरूआत ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ पवित्र नारा लगाकर की। नामचर्चा के दौरान पूज्य गुरु जी के रूहानी वचन सुनाये गए। इसके बाद नामचर्चा में पहुंची साध-संगत को लंगर खिलाया गया।
पूज्य गुरु जी के यादगार पल
पूज्य गुरु जी 40 दिन बरनावा आश्रम में रहे और हर रोज आॅनलाइन गुरुकुल के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों व विदेशों में साध-संगत को दर्शन दिए व नए जीवों को नशों की बुराइयां छड़ूवाकर राम-नाम से जोड़ा। पूज्य गुरु जी के दर्शन कर साध-संगत खुशी से झूम उठती थी, पूज्य गुरु जी के दर्शन की खुशी में साध-संगत मानवता भलाई के कार्य करती थी और आज भी कर रही है। हर दिन मोबाइल पर घंटी बजती थी कि पूज्य गुरु जी आने वाले है साध-संगत जी तैयार हो जाओ, जैसे ही पूज्य गुरु जी आते तुरंत संगत खुशी से झूम उठती। पूज्य गुरु जी के रूहानी वचन जो आज के नौजवान को एक नई दिशा दे रहे हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।