सोमवार को जिले में मिले कोरोना के 27 नए पॉजिटिव केस

corona in Rajasthan

8 बैंककर्मी भी शामिल, जिले में 540 हुआ कोरोना रोगियों का आंकड़ा

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जिले में सोमवार को कोरोना के एकसाथ 27 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इसके साथ ही अब जिले में कुल कोरोना रोगियों का आंकड़ा बढ़कर 540 हो गया है। इनमें 1 टिब्बी के वार्ड नम्बर 1, 1 टिब्बी के 16 एसएलडब्ल्यू मेहरवाला में, 8 रावतसर के एचडीएफसी बैंक कर्मी, 2 रावतसर के वार्ड नम्बर 16, 1 रावतसर के गांव चाइया, 2 पीलीबंगा के वार्ड नम्बर 9, 1 पीलीबंगा की दूधवाली ढाणी, 1 मक्कासर के 2 केएनजे, 1 गांधीनगर, 1 जंक्शन की नई धान मंडी, 2 जंक्शन में सरस्वती स्कूल के पास, 1 जंक्शन में वार्ड नम्बर 1 नई धान मंडी, 1 टाउन पुलिस थाना, 1 टाउन में उत्तम पैलेस के पास वार्ड नम्बर 28, 2 अग्रवाल कॉलोनी वार्ड नम्बर 33, 1 वार्ड नम्बर 45 बरकत कॉलोनी का निवासी है।

1 टाउन के वार्ड 45 बरकत कॉलोनी का 70 वर्षीय बुजुर्ग शामिल है

मक्कासर के दो केएनजे में जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वह 7 वर्षीय बच्ची है। 16 एसएलडब्ल्यू मेहरवाला में 16 वर्षीय बालिका की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। टाउन के वार्ड 33 अग्रवाल कॉलोनी में 83 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। 1 टाउन के वार्ड 45 बरकत कॉलोनी का 70 वर्षीय बुजुर्ग शामिल है। सोमवार के 27 कोरोना रोगियों में दो बालिकाओं सहित चार महिलाएं शामिल हैं। इनमें एक 41 वर्षीय महिला जंक्शन के सरस्वती बालिका विद्यालय व तिलक सर्किल के नजदीक जबकि दूसरी रावतसर के वार्ड नम्बर 16 की 30 वर्षीय विवाहिता है।

पूर्व मंत्री के बेटे की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वे पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ के सम्पर्क में थे। पूर्व मंत्री व उनके बेटे सहित भाजपा पार्टी से जुड़े 20 कार्यकतार्ओं के सैम्पल 5 सितम्बर को बीकानेर भेजे गए थे। मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ. शंकर सोनी ने बताया कि इनके सैम्पल 5 सितम्बर को बीकानेर भेजे गए थे। 5 सितम्बर को कुल 261 सैम्पल बीकानेर भेजे गए थे। इन 261 सैम्पल की रिपोर्ट सोमवार दोपहर को आई। इनमें 27 नए पॉजिटिव केस मिले। 222 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई। पहले से पॉजिटिव 4 रोगियों के रिपीट सैम्पल की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। 8 सैम्पल रिपीट मांगे गए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।