फिलीपींस में बम विस्फोट 27 की मौत, 77 घायल

27 killed in bomb blast in Philippines

बम विस्फोट की फिलहाल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है

मनीला (एजेंसी)। फिलीपींस के दक्षिण पश्चिमी प्रांत सुलु में स्थित जोलो के गिरजाघर और उसके बाहर रविवार सुबह हुए भीषण बम विस्फोटों में कम से कम 27 लोग मारे गये और 77 अन्य घायल हो गए। स्थानीय मीडिया ने पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी है। इससे पहले मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि प्रांतक के जोला में स्थित एक लेडी आॅफ माउंट कार्मेल के कैथेड्रल चर्च के अंतर विस्फोट हुआ था। जबकि दूसरा विस्फोट भवन के प्रवेश द्वारा पर हुआ।

इसे पहले की रिपोर्ट में बताया गया था कि विस्फोट में 19 लोगों की मौत हो गयी और 48 घायल हो गए। रपल्लेर न्यूज पोर्टल के अनुसार पुलिस ने विस्फोट में सात जवानों और 20 नागरिकों के मारे जाने की घोषणा की है। स्वायत्ता क्षेत्र मुस्लिम मिंदानाओ के गवर्नर मुजिव हेटमन ने आशंका जतायी है कि यह आतंकवादी हमला है। न्यूज पोर्टल श्री हेटमन के हवाले से कहा, ‘इस समय अटकलें लगाना ठीक नहीं है लेकिन आशंका है कि इस हमले को अंजाम देने में 99 प्रतिशत हाथ आतंकवादियों का है। बम विस्फोट की फिलहाल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।