देश भर में कोरोना के 2,628 नए मामले सामने आए

coronavirus

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में उतार-चढ़ाव के बीच गुरुवार को 2,628 नये मामले सामने आए हैं तथा 18 लोगों की मौत होने से कोरोना मृतकों की संख्या 5,24,525 हो गई। नये मामलों के सामने आने के साथ कुल मामलों की संख्या चार करोड़ 31 लाख 44 हजार 820 तक पहुंच गई है। इस दौरान सक्रिय मामलों में 443 की बढ़ोत्तरी होने से अब इनकी संख्या 15,414 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2,167 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं और इसी के साथ अब तक कुल चार करोड़ 26 लाख चार हजार 881 मरीज कोविड से उबर चुके हैं।

देश में इस वक्त कोरोना से स्वस्थ होने की दर 98.75 प्रतिशत है। वहीं, सक्रिय दर 0.04 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है। केरल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 358 बढ़कर 4,313 हो गये हैं। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 376 बढ़कर 64,78,328 हो गयी, जबकि मृतकों की संख्या 13 बढ़कर 69,643 हो गयी।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामले बढ़े

महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 136 बढ़ने से कुल संख्या 2,175 तक पहुंच गयी है। वहीं, 334 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 77,33,786 तक पहुंच गया है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,47,857 हो गया। कनार्टक में सक्रिय मामले 84 बढ़कर 1,799 हो गये। इस दौरान, 124 लोगों के स्वस्थ होने से महामारी से उबरने वाले मरीजों की कुल संख्या 39,09,073 हो गयी जबकि मृतकों का आंकड़ा 40,106 पर स्थिर है।

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले सात बढ़कर 296 हो गये हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को 43 और लोगों ने मात दी, जिसके बाद कोरोना से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 10,31,294 हो गयी है। अभी तक इस महामारी से 10,736 लोगों की मौत हो चुकी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।