टोक्यो (एजेंसी)। जापान के कृषि मंत्रालय ने रविवार को 26 वर्ष बाद देश में पहली बार स्वाइन फ्लू बुखार swine flu in Japan की पुष्टि की और सुअर के मांस का निर्यात स्थगित कर दिया। मंत्रालय ने बताया कि मध्य जापान के गिफु शहर स्थित एक फार्म में इस बुखार का पता चला।
यह बुखार चीन में पाये गये अफ्रीकी स्वाइन बुखार से अलग तरह का है। मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया कि स्वाइन बुखार सुअरों और जंगली सुअरों को होता है और मानवों को संक्रमित नहीं करता है।
ऐसे में इस बीमारी का प्रसार रोकने के लिए सुअर और जंगली सुअर के मांस का निर्यात रोक दिया गया है। संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन(एफएओ) के मुताबिक, अगस्त की शुरूआत में चीन में अफ्रीकी स्वाइन बुखार का पता चला था और यह छह प्रांतों के 18 फार्म्स या बूचड़खानो में पाया गया था।
एफएओ ने पिछले हफ्ते ही कहा था कि यह चीन से दूसरे एशियाई देशों में निश्चित रूप से फैलेगा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।