भिवानी में कोरोना से 26 साल के छात्र की मौत

26-year-old student dies from Corona in Bhiwani
भिवानी(सच कहूँ न्यूज)। जिला में पहली बार कोरोना से 26 साल के छात्र की मौत हो गई। वह शनिवार को ही रैपिड एंटीजन किट में कोरोना पॉजिटिव मिला था। उसे गंभीर हालत में रात को हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां सुबह उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शहर के ढाणी सरोगियान निवासी 26 साल के युवक रजत बुंदेला को तेज बुखार था। इसलिए शनिवार को उनका रैपिड एंटीजन किट से कोरोना सैंपल लिया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस पर परिजन उसे उपचार के लिए उसी समय शहर के एक निजी अस्पताल में लेकर गए। मगर उक्त अस्पताल में उसकी हालत में सुधार आने की बजाए और बिगड़ती गई। इस बात को ध्यान में रखते हुए परिजन उसे रात को हिसार के एक निजी अस्पताल में ले गए। वहां उसका चैक अप किया गया तो पाया कि उसकी प्लेटलेट्स बहुत कम होने के चलते उसके शरीर में खून के कत्थे जमने शुरू हो गए थे। हालांकि उसका ब्लड प्रैशर 136/70 था। मगर उनमें ऑक्सीजन की मात्रा 78 प्रतिशत थी, जिससे कोरोना वायरस ने उसके फेफड़ों में ऑक्सीजन की मात्रा को कम कर दिया। इसका कारण यह है कि एक सामान्य व्यक्ति में ऑक्सीजन की मात्रा कम से कम 95 प्रतिशत होनी चाहिए। इस बात को ध्यान में रखते वहां के डॉक्टरों ने उसे ऑक्सीजन स्पोर्ट पर रखा गया। मगर उसकी हालत में सुधार होने के चलते और बिगड़ती गई। इसी के चलते उक्त छात्र ने रविवार सुबह 4 बजकर 35 मिनट पर उक्त अस्पताल में अंतिम सांस ली।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।