बिहार में 26 ने जीती कोरोना से जंग

Coronavirus

पटना (एजेंसी)। बिहार में चिकित्सकों और स्वास्थकर्मियों की जीतोड़ मेहनत तथा स्वयं के आत्मबल की बदौलत 64 संक्रमितों में से अब तक 26 लोगों ने Coronavirus से जंग जीत ली है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने आज यहां बताया कि राज्य में पिछले 36 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और पॉजिटिव मरीजों की संख्या 64 पर स्थिर है। उन्होंने कहा कि इस बीच 26 संक्रमित मरीजों का स्वास्थ होना राहत की खबर है। कुमार ने बताया कि कोरोना हॉटस्पॉट बने सीवान में 29 मरीज संक्रमित हुए, जिनमें से छह ठीक हो गए । मुंगेर में भी सात में से छह मरीज ठीक हो गए जबकि एक की मौत हो चुकी है। साथ ही पटना के सभी पांच, नालंदा के दो और लखीसराय की एक महिला मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुकी हैं।

उन्होंने बताया कि इस तरह मुंगेर, पटना, नालंदा और लखीसराय में अब कोरोना पॉजिटिव एक भी मामला नहीं बचा है। प्रधान सचिव ने बताया कि इसी तरह बेगूसराय के सात Coronavirus संक्रमित मरीजों में से एक, गया में पांच में से तीन, गोपालगंज में तीन में से दो मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। वहीं, नवादा के तीन, सारण के एक और भागलपुर के एक संक्रमित मरीज का इलाज चल रहा है और उनके भी शीघ्र स्वस्थ होने की उम्मीद है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।