सीएम की बजट घोषणा की अनुपालना! किसानों को 26 लाख निःशुल्क बीज मिनि किट वितरित

Rajasthan News
सीएम की बजट घोषणा की अनुपालना! किसानों को 26 लाख निःशुल्क बीज मिनि किट वितरित

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की बजट घोषणा की अनुपालना में कृषि विभाग द्वारा प्रमुख खरीफ फसलों की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए खरीफ 2024 में कृषकों को ज्वार, बाजरा, मूंग, मोठ व मक्का की उन्नत किस्मों के बीज मिनि किटों का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। Rajasthan News

कृषि आयुक्त कन्हैया लाल स्वामी ने बताया कि प्रदेश के 12 लाख किसानों को मक्का, 8 लाख को बाजरा, 4 लाख को मूंग और एक-एक लाख कृषकों को ज्वार व मोठ बीज के मिनिकिट वितरित किये जा रहे है। बीज मिनिकिट के बैगो पर निःशुल्क टैग मार्किंग है।

मिनि किट का वितरण जन आधार कार्ड के माध्यम से ऑन-लाईन | Rajasthan News

उन्होंने बताया कि बाजरा मिनिकिट 1.5 किग्रा का, ज्वार, मोठ व मूंग मिनिकिट 4 किग्रा का और मक्का मिनिकिट 5 किग्रा वजन का है। जिनका वितरण अनुसूचित जाति व जनजाति, लघु व सीमान्त और महिला कृषकों को सम्बन्धित ग्राम पंचायत के सरपंच, एक महिला वार्ड पंच, एक अनुसूचित जाति या जनजाति के वार्ड पंच व कृषि पर्यवेक्षक की कमेटी द्वारा किया जा रहा है। Rajasthan News

सम्बन्धित संयुक्त निदेशक कृषि जिला परिषद द्वारा समस्त कृषकों को मिनिकिट वितरण कार्यक्रम की जानकरी विभागीय प्रशिक्षण कार्यक्रमों, कृषक गोष्ठियों और किसान सेवा केन्द्रों के माध्यम से दी जा रही है। कृषि आयुक्त ने बताया कि कृषकों को मिनि किट का वितरण राज किसान साथी पोर्टल पर जन आधार कार्ड के माध्यम से ऑन-लाईन किया जा रहा है। एक पात्र कृषक परिवार को एक बीज मिनिकिट ही वितरित किया जायेगा। कृषकों द्वारा आवेदन करने पर प्राप्त आवेदनों को कमेटी के समक्ष प्रस्तुत कर कृषकों का चयन किया जा रहा है, जिसका रिकॉर्ड सम्बन्धित कृषि पर्यवेक्षक द्वारा रखा जायेगा। Rajasthan News

53rd GST Council Meeting: जीएसटी परिषद की बैठक में ये वस्तुएं और सेवाएं हुई जीएसटी मुक्त! डिटेल में …