जेएमआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज में 25वें रक्तदान मेले का आयोजन
रादौर। (सच कहूँ/लाजपतराय) जेएमआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज में शनिवार को 25वें विशाल रक्तदान मेले का आयोजन किया गया। रक्तदान मेले में 788 यूनिटस रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान मेले में पीजीआई चण्डीगढ़, ट्रामा सेंटर यमुनानगर एवं कल्पना चावला सरकारी चिकित्सालय, करनाल की टीमों द्वारा रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान मेले में संस्थान के चेयरमैन अशोक कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौंसला बढ़ाया। इस मौके पर चेयरमैन अशोक कुमार ने कहा कि जेएमआईटी हमेशा सामाजिक कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहता है। रक्तदान भी इसी कड़ी का एक अंग है।
यह भी पढ़ें:– झारखंड : सीआईएसएफ और कोयला चोरों के बीच मुठभेड़, चार की मौत
संस्थान के निदेशक डॉ. एसके गर्ग ने कहा कि संस्थान में ऊर्जा संरक्षण व नवीनकरण के संदर्भ में 210 किलोवाट का सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित किया है, जो कि ऊर्जा बचाने में बहुत सहायक है। उन्होंने बताया कि संस्था के चेयरमैन सेव ब्लयू, डोनेट रैड, स्प्रैड ग्रीन की पॉलिसी पर काम कर रहे हैं और इस के अन्तर्गत संस्थान में निरन्तर गतिविधियां होती रहती हैं।
इस अवसर पर रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए छात्र छात्राओं द्वारा पोस्टर मेकिंग, स्लोगन लेखन, वाद विवाद, क्विज, गेमस, नुक्कड़ नाटक, जागरूकता रैली व अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. रमेश कुमार, डॉ.एसके गर्ग, डॉ. विवेक शर्मा, निदेशक एवं प्रधानाचार्य मुकन्द संस्थाएं, डॉ. रिषी शर्मा, डॉ. यूपी सिंह, विकास जुनेजा, डॉ. विकास भारद्वाज, पंकज शर्मा, डॉ. गौरव शर्मा, डॉ. एल एस रीन, डॉ. वंदना, अकुंश सिंगला, आशिमा बंसल, राहुल शर्मा व अन्य प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।
प्रतापनगर में सातवें रक्तदान शिविर का आयोजन
- डॉक्टर्स की टीम ने 101 यूनिट रक्त किया एकत्रित
खिजराबाद। (सच कहूँ/राजेन्द्र कुमार) जन कल्याण समिति प्रतापनगर और श्री गुरु सुंदर मुनि निवार्ण हस्पताल प्रतापनगर के संयुक्त तत्वावधान में सातवें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें यमुनानगर से आई डॉक्टर की टीम ने 101 यूनिट रक्त एकत्रित किया। रक्तदान कार्यक्रम की शुरूआत समिति द्वारा एक भव्य कार्यक्रम के माध्यम से की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका में प्रतापनगर थाना प्रभारी पृथ्वी सिंह और अध्यक्ष की भूमिका प्रशिद्ध समाजसेवी अश्वनी सिंगला ने निभाई। कार्यक्रम में सबसे पहले आए हुए अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में संस्था चैयरमैन संदीप गुप्ता ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और संस्था के विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यों के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम अध्यक्ष अश्वनी सिंगला ने बोलते हुए कहा कि जन कल्याण समिति वर्षों से जन कल्याण के कार्य करती आ रही है और संस्था के साथ उनका जुड़ना उनके लिए बड़े सम्मान और गर्व की बात है। अंत में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएचओ पृथ्वी सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा दान इस संसार कोई दान नहीं है, इसलिए जीवन में हम सभी को रक्तदान करना चाहिए। संस्था सदस्यों संजीव चनालिया और गगन ग्रोवर के द्वारा लगातार नौवीं बार रक्तदान करने पर संस्था द्वारा सम्माननित किया गया।
इस अवसर पर अन्य विशिष्ट अतिथियों में मनिक मेहता, श्योपाल, डॉ. राधे श्याम, डॉ. मेहरचंद सैनी, सुमेरचंद वालिया व अमित रावल आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में सफल आयोजन में संस्था सदस्यों राजेश कश्यप, प्रदीप गर्ग, पवन गुप्ता, मधुकर चौहान, सुशील चौधरी, गगन ग्रोवर, मनोज सिंगला, संजीव चनालिया, अमन बिन्द्रा, असलम खान, अमित रावल, दीपक वालिया, अशोक शर्मा, साहिल सैनी, हिमांशु शर्मा, गौरव शर्मा, ब्रह्मजीत सिंह व ऋषभ आदि का विशेष योगदान रहा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।