टिब्बी थाना पुलिस की डीएसटी के सहयोग से बड़ी कार्रवाई
Anti Drug Campaign: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। नशा एवं मादक पदार्थों के खिलाफ जारी पुलिस अधीक्षक अरशद अली की जीरो टोलरेंस नीति के तहत टिब्बी थाना पुलिस ने डीएसटी के सहयोग से बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने 251 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद कर कार सवार तस्कर को धर दबोचा जबकि थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर पुलिस को चकमा दे फरार होने में कामयाब रहा। यह कार्रवाई शुक्रवार देर रात्रि को गांव गुडिया में गिरफ्तार तस्कर के मकान के आगे की गई। फिलहाल पुलिस ने इस मुकदमे में गिरफ्तार तस्कर व फरार एचएस के अलावा सप्लायर को भी नामजद किया है। Hanumangarh News
जांच संगरिया थाना पुलिस कर रही है। पुलिस अधीक्षक अरशद अली के अनुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों, जुआ, सट्टा, क्रिकेट बुक्की, अवैध फायर आम्र्स व अवैध धंधों की रोकथाम एवं नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए जीरो टोलरेंस अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान की पालना सभी थाना, चौकी प्रभारी एवं बीट कांस्टेबल को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में सख्ती से करवाए जाने के लिए निर्देशित किया गया था। इसके बावजूद नशा तस्करी से संबंधित शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। एसपी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उन्हें मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि टिब्बी पुलिस थाना क्षेत्र के गांव गुडिया में कुछ युवक बड़े स्तर पर चिट्टा (हेरोइन) की खरीद-फरोख्त का कारोबार कर रहे हैं।
जब्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब एक करोड़
वे अपने घरों में आसपास के नौजवान युवकों को चिट्टे का नशा करवाते हैं। इस पर उन्होंने आरोपियों की ओर से किए जा रहे नशा खरीद-फरोख्त कारोबार का वीडियो मुखबिर के जरिए बनवाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए। जिला विशेष टीम के माध्यम से लगातार निगरानी रखवाकर आवश्यक आसूचना का संकलन करवाया गया। प्राप्त आसूचना को सत्यापित/डवल्प करवाया गया। Hanumangarh News
इसी क्रम में जिला विशेष टीम सेक्टर हनुमानगढ़ की सूचना पर टिब्बी थाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात्रि को गांव गुडिया में सिकन्दर खान के मकान के बाहर गली आम में कार्रवाई करते हुए 251 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद कर कार नम्बर आरजे 31 सीसी 6793 में सवार सिकन्दर खान (22) पुत्र अबूब शाह उर्फ भूप खान निवासी वार्ड पांच, गांव गुडिया को गिरफ्तार किया जबकि सिकन्दर खान नाम का शख्स भागने में कामयाब रहा। मौके से कार जब्त कर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।
अनुसंधान संगरिया पुलिस थाना प्रभारी एसआई तेजवंत सिंह की ओर से जारी है। आरोपी सिकन्दर खान के खिलाफ पूर्व में एनडीपीएस एक्ट के दो मुकदमे दर्ज हैं। इस कार्रवाई में डीएसटी सेक्टर हनुमानगढ़ की विशेष भूमिका रही। एसपी के अनुसार जब्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपए है।
चौकी प्रभारी व बीट कांस्टेबल सस्पेंड
एसपी अरशद अली ने बताया कि नशा एवं मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देशों की पालना नहीं करने पर बशीर पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई सुखपाल सिंह एवं बीट कांस्टेबल राहुल मीणा को सस्पेंड किया गया है। टिब्बी पुलिस थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह की भूमिका की भी जांच करवाई जा रही है।
हिस्ट्रीशीटर हुआ फरार | Hanumangarh News
एसपी ने बताया कि मौके से फरार आरोपी अहमद नवाज उर्फ चिडिया (52) पुत्र जान मोहम्मद निवासी गुडिया के खिलाफ पूर्व में विभिन्न थानों मे मारपीट, आम्र्स, एनडीपीएस एक्ट के 35 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी अहमद नवाज उर्फ चिडिया टिब्बी पुलिस थाना का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। इस मुकदमे में पुलिस की ओर से पंजाब के अमृतसर निवासी सुखविन्द्र सिंह को सप्लायर के रूप में नामजद किया गया है।
Amnesty Scheme: एक बार में सभी चालान माफ करवाएं! एमनेस्टी स्कीम का लाभ उठाएं!