देश में कोरोना का ग्राफ सबसे नीचले स्तर पर, 2,503 आए नए मामले

coronavirus

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 2,503 नए मामले दर्ज किये गए हैं। देश में रविवार को 4,61,318 कोरोना के टीके लगाए गए। देश में 1,79,91,57,486 टीके लगाए जा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,503 नए मामले दर्ज किये गए। वहीं 4,377 लोग स्वस्थ हुए।

इसके बाद कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,24,41,449 हो गई। इस दौरान देश में इस जान लेवा विषाणु के कारण 27 लोगों की मौत हुयी। इसके बाद इस संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,15,877 हो गयी है। देश में इस समय कोरोना के 36,168 सक्रिय मामले हैं। मौजूदा समय में देश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की दर 0.08 प्रतिशत, रिकवरी रेट 98.72 फीसदी और मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है।

केरल में सक्रिय मामले घटे

केरल में पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 684 की कमी आने के बाद इनकी संख्या घटकर 9666 रह गयी। वहीं, 1554 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 6444624 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 66802 हो गया है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 197 घटकर 6528 रह गए हैं। इस दौरान राज्य में 448 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 7720922 हो गयी। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 1,43,752 पर स्थिर है।

कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 34 बढ़कर 2695 हो गयी है। इस दौरान 130 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3901093 हो गई है। वहीं राज्य में दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 40,018 हो गया है। तमिलनाडु में इस दौरान सक्रिय मामले 128 घटकर 1173 रह गये है, वहीं 223 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 3412714 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 38,023 है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।