अफगानिस्तान में इस साल भारी बारिश के 250 की मौत : संरा

Afghanistan Flood
Flood: इस देश में आपातकाल की घोषणा, भारी तबाही की चेतावनी!

संयुक्त राष्ट्र (एजेंसी)। अफगानिस्तान में इस साल भारी बारिश के कारण 250 लोगों की मौत हुयी है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रमुख प्रवक्ता स्टेफन दुजारिक ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में मानवतावादी संगठन जरूरतों का आकलन करते हैं और प्रभावित 100,000 लोगों के लिए सहायता प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा, “आज तक, 85,000 लोगों को भोजन, तंबू, स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं, पानी, स्वच्छता किट और जैसी अन्य महत्वपूर्ण सुविधाएं प्रदान की गयी हैं।” उन्होंने बताया कि जून के अंत तक, लगभग 2.30 करोड़ लोगों को पूरे अफगानिस्तान में मानवीय सहायता प्रदान की गई है।

मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संरा कार्यालय ने बताया कि कहा कि इस साल अफगानिस्तान में 250 लोग मारे गए हैं, जो पिछले साल 147 की तुलना 75 प्रतिशत अधिक हैं। इस साल अफगानिस्तान के 34 प्रांतों में से 30 बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, जिनमें कुनार, खोस्त, लोगर और कंधार प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। संरा कार्यालय ने बताया कि अफगानिस्तान मानवीय प्रतिक्रिया योजना का लक्ष्य इस साल 2.21 करोड़ लोगों को जीवन रक्षक सहायता प्रदान करने का है। इसके लिए 4.44 अरब अमेरिकी डॉलर की योजना का 42 प्रतिशत वित्त पोषित है।

संरा सुरक्षा परिषद ने बढ़ाई माली के खिलाफ लगाई गई पाबंदी की अवधि

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने माली में शांति और सुलह पर समझौते के कार्यान्वयन में बाधा डालने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं पर लगाए गए यात्रा प्रतिबंध और संपत्ति जब्त करने की अवधि को बढ़ाकर 31 अगस्त, 2023 तक कर दिया है। सुरक्षा परिषद ने इसको लेकर संकल्प 2649 को सर्वसम्मति से पारित कर दिया। पंद्रह सदस्यीय परिषद ने प्रतिबंधों के कार्यान्वयन की निगरानी करने वाले विशेषज्ञों के पैनल के जनादेश के साथ-साथ पैनल की सहायता के लिए माली में संयुक्त राष्ट्र बहुआयामी एकीकृत स्थिरीकरण मिशन की अवधि को 30 सितंबर, 2023 तक बढ़ाने के अनुरोध को भी स्वीकार कर लिया है।

सुरक्षा परिषद ने मंगलवार को प्रस्ताव में कहा, “माली की स्थिति क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए खतरा बनी हुई है।” परिषद ने विशेषज्ञों के पैनल से 28 फरवरी, 2023 के बाद मध्यावधि रिपोर्ट, 15 अगस्त, 2023 के बाद की अंतिम रिपोर्ट को समय-समय पर अपडेट करने का अनुरोध किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।