Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana 2024 : मुख्य सड़क से जुड़ेंगे 25 हजार गांव

Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana
Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana 2024 : मुख्य सड़क से जुड़ेंगे 25 हजार गांव

Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana 2024 : जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के चौथे चरण में देश के 25 हजार गांवों को मुख्य सड़क मार्ग से जोड़ा जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से पिछले पांच सालों में देशभर के 8848 गांवों को मुख्य सड़कों से जोड़ने का कार्य किया है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने ग्रामीण आबादी को सड़कों से जोड़ने के संबंध में राज्यसभा में सवाल लगाया था। Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana

इसके जवाब में ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने सदन में यह जानकारी दी। मदन राठौड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 2019 तक पीएमजीएसवाई योजना के तहत देशभर में 1 लाख 53 हजार 879 पात्र ग्रामों को मुख्य सड़क मार्ग से जोड़ने का कार्य किया। इसके बाद 2019 से 2024 के बीच 8848 ग्रामों को इस योजना के तहत सड़क मार्ग से जोड़ा गया है। Rajasthan News

इन पांच सालों में 664 पात्र ग्रामों को सड़क मार्ग से जोड़ने से वंचित रखा गया। इसमें भी मुख्य कारण राज्य सरकार की ओर से जमीन उपलब्ध नहीं करना या फिर एनओसी जारी नहीं करना सामने आया है। पीएमजीएसवाई योजना के तहत केंद्र सरकार ने 500, 250 और 100 जनसंख्या वाले गांवों को क्षेत्र के अनुसार वर्गीकृत कर सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए कार्य योजना बनाई थी। अब 25 हजार गांवों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मुख्य सड़क मार्ग से जोड़कर ग्रामवासियों को नई सौगात दी जाएगी। Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana

Old Age Pension : ”बुजुर्गों को मिलेगी 6 हजार रुपए बुढ़ापा पेंशन”