बिहार में संक्रमितों की संख्या पहुंची 60 | Coronavirus in Bihar
पटना। बिहार में कोरोना के पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या 60 तक पहुंच गई है। इसमें 25 मरीज़ सीवान ज़िले के एक ही गांव के हैं और इनमें से 23 एक ही परिवार के सदस्य हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विदेश से लौटे लोग लोगों से अपील की है कि वो अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छिपाए नहीं और जांच के लिए सामने आएं। पुलिस मुख्यालय के मुताबिक कोरोना के हॉट स्पॉट के तौर पर चिन्हित बेगूसराय के चार स्थानों को सील करने के लिए बीएमपी की 6 कंपनियां वहां भेजी गई हैं। इस बीच इस परिवार के संक्रमित युवक के परिवार और नज़दीकी रिश्तेदारी में 36 लोगों का सैम्पल अब तक लिया जा चुका हैं। इसके अलावा उसकी जानकारी के आधार पर 61 और लोगों को सिवान स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है।
- इसके साथ दो कमांडेंट और कई अफसरों को भी वहां लगाया गया है।
- सीवान में हॉट स्पॉट के तौर पर चिन्हित गांव को सील करने के लिए बीएमपी की एक कंपनी पहले भेजी।
- दोनों जिलों को मिलाकर 8 कंपनी बीएमपी दी गई है।
- बीएमपी फोर्स सिर्फ उस इलाके में तैनात रहेगी जो हॉट स्पॉट की तौर पर चिन्हित किए गए हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।