South Africa Mine Rescue: जोहान्सबर्ग, (एजेंसी)। गत दिनों दक्षिण अफ्रीका में एक बंद पड़ी सोने की खदान में फंसे 246 श्रमिकों को जीवित बचाकर बाहर निकाल लिया गया है, वहीं 78 श्रमिकों के शव भी बरामद किए गए हैं।सिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार बुधवार रात 8:00 बजे जारी एक बयान में दक्षिण अफ्रीकी पुलिस सेवा (एसएपीएस) ने बताया कि उत्तर पश्चिमी प्रांत में स्टिलफोंटेन खदान में सोमवार को बचाव अभियान शुरू किया गया था जिसके बाद से 246 अवैध खनिकों को जमीन से जीवित बाहर निकाला गया है और अवैध रूप से सोने की खदान में घुसने के लिए उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है। वहीं दूसरी ओर 78 शव भी बरामद किए गए हैं। South Africa News
एसएपीएस की राष्ट्रीय प्रवक्ता एथलेंडा मैथे के अनुसार हम निश्चित रूप से नहीं कह सकते कि यह अभियान अभी बंद कर दिया गया है। क्योंकि उन्हें नहीं पता कि जमीन के नीचे कोई और जीवित व्यक्ति या शव बचा है। मैथे ने कहा कि स्टिलफोंटेन में अभियान के लिए जिम्मेदार माइन रेस्क्यू सर्विस गुरुवार की सुबह एक पिंजरा जमीन के नीचे भेजेगी, ताकि यह देखा जा सके कि कोई अवैध खनिक पिंजरे के साथ फिर से बाहर तो नहीं आया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि हम अपने अत्याधुनिक उपकरणों से इसकी पुष्टि करने के लिए माइन रेस्क्यू सर्विस पर निर्भर रहेंगे। उम्मीद है कि इससे हमें पता चल पाएगा कि आखिर अंदर क्या हो रहा है। South Africa News
Indian Fishermen Released: श्रीलंका की जेलों से 15 भारतीय मछुआरे और रिहा, लौटे स्वदेश