सेना के आर आर अस्पताल में कोरोना के 24 मामले पाए गए

नई दिल्ली। सेना के रिसर्च एंड रैफरल अस्पताल के कैंसर विभाग में 24 रोगी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें सेना के दिल्ली कैंट स्थित बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सेना के अनुसार संक्रमित पाए गए रोगियों में सेवारत , सेवा निवृत कर्मचारी और उनके आश्रित शामिल हैं।

अभी तक अस्पताल के किसी भी स्वास्थ्यकर्मी या अन्य स्टाफ में कोरोना का संक्रमण नहीं पाया गया है। सूत्रों के अनुसार इससे पहले सेना में कोरोना से संक्रमण के 14 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से पांच ठीक होकर काम पर लौट आए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।