चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में शनिवार को कोरोना वायरस (Corona Infection) संक्रमण के 235 नये मामले आने से राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1000711 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार राज्य में इस दौरान अभी तक 988843 कोविड मुक्त हो चुके हैं। राज्य में इस समय कोविड-19 के 1224 मामले सक्रिय हैं। इस महामारी से राज्य में अब तक 10,621 लोगों की मौत हो चुकी है।
राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में इस समय कोरोना संक्रमण दर 1.71 प्रतिशत, रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत, जबकि मृत्यु दर 1.06 फीसदी है। राज्य में अन्य जिलों की अपेक्षा गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले आ रहे हैं, जहां आज 172, फरीदाबाद में 36, हिसार और करनाल एक-एक, पंचकूला नौ, पानीपत दो, रोहतक तीन, भिवानी एक, जींद दो, झज्जर चार, कैथल एक, पलवल दो तथा चरखी दादरी में कोरोना के तीन मामले आये।
राज्य के सोनीपत, अम्बाला, सिरसा, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, फतेहाबाद और नूंह में कोरोना का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया। राज्य में अभी तक कुल 43261041 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिनमें 23498238 लोगों को कोरोना रोधी पहली तथा 19153297 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।