नई दिल्ली (एजेंसी)। विदेशों में फँसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए गुरुवार से शुरू हो रहे मिशन के पहले दिन 10 उड़ानों में करीब 2,300 यात्रियों की वतन वापसी होगी। (Indians Trapped Abroad) नागरिक उड्डयन मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 07 मई को सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया सात और उसकी सहयोगी कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस तीन उड़ानों का परिचालन करेगी। इनमें लगभग 2,300 लोगों को लाए जाने की योजना है। बोर्डिंग से पहले हर यात्री की स्क्रीनिंग की जाएगी और जिनमें कोविड-19 के लक्षण होंगे उन्हें टिकट होने के बावजूद विमान में सवार होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
संयुक्त अरब अमीरात के अबुधाबी से एक उड़ान कोच्चि के लिए और दुबई से एक उड़ान कोझिकोड़ के लिए रवाना होगी। दोनों में 200-200 यात्रियों को लाया जाएगा और उनका परिचालन एयर इंडिया एक्सप्रेस करेगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस की तीसरी उड़ान कतर के दोहा से कोच्चि के लिए होगी जिसमें 200 लोगों को स्वदेश लाया जाएगा।
एयर इंडिया सऊदी अरब के रियाद से कोझिकोड़ (200 यात्री),
- ब्रिटेन के लंदन से मुंबई (250 यात्री)
- सिंगापुर से मुंबई (250 यात्री)
- मलेशिया के कुआलालम्पुर से दिल्ली (250 यात्री)
- अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से मुंबई होते हुए हैदराबाद (300 यात्री)
- फिलिपींस के मनीला से अहमदाबाद (250 यात्री)
- बंगलादेश के ढाका से श्रीनगर के लिए (200 यात्री) एक-एक विमानों का परिचालन करेगी।