लापरवाही | लॉकडाउन में वाधवा फैमिली के 23 लोगों को छुट्टी पर भेजा

lockdown

मुंबई। लॉकडाउन के बीच महाराष्ट्र सरकार के शीर्ष अधिकारी की ओर से लापरवाही का मामला सामने आया है। गृह विभाग के प्रधान सचिव के तौर पर पदस्थ आईपीएस अधिकारी अमिताभ गुप्ता ने डीएचएफएल के प्रमोटर कपिल और धीरज वाधवान के परिवार के लिए इमरजेंसी पास जारी किया। डीएफएचएल के प्रमोटर कपिल और धीरज वधावन को हिरासत में लिया गया है। उनका परिवार पांच गाड़ियों में खंडाला से महाबलेश्वर जा रहा था।

  • लापरवाही के मामले में आईपीएस गुप्ता को अनिवार्य छुट्टी पर भेजा गया है।
  • वाधवान परिवार एक बिल्डिंग में क्वारैंटाइन है।
  • महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले में जांच की मांग की थी।
  • इस मामले में उन्हें कंपलसरी लीव पर भेज दिया गया है।
  • इतना ही नहीं उनके खिलाफ जांच भी शुरू कर दी गई है।
  • जांच रिपोर्ट आने के बाद प्रमुख सचिव पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कोरोना का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में

  • देशभर में मौत और संक्रमण के अब तक सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में है।
  • महाराष्ट्र में संक्रमण के अब तक 1380 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है।
  • 97 की मौत हो चुकी है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।