पटना। 23 मार्च यानी आज बिहार बंद है। और इसकी पहली (Bihar Bandh Gaya) फोटों भी आ गई है। आपको बता दें कि बिहार में यूट्यूबर Manish Kashyap की फेक न्यूज केस में गिरफ्तारी को लेकर आमने-सामने की स्थिति बन गई है। एकतरफ मनीष के समर्थकों ने गिरफ्तारी के विरोध में 23 मार्च को बिहार बंद रखने का ऐलान किया है, जो सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है तो दूसरी तरफ इसका विरोधी ट्रेंड भी अब सोशल मीडिया पर छा गया है। कई लोगों ने बिहार बंद के जरिये सांप्रदायिक हिंसा फैलाने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। 23 March Bihar Bandh
https://twitter.com/Nitindh84941627/status/1638719516367781888
- बिहार बंद को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
- मनीष के समर्थन में बिहार बंद का आह्वान आरजेपी अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने किया है।
- आशुतोष ने बुधवार को भी ट्वीट में बंद की अपील की।
- जब 600 करोड़ रुपये का चारा डकार जाने पर सीबीआई छापा लगे तो बिहार बंद हो सकता है तो बिहार की बेहतरी की आवाज उठाने वाले मनीष की गिरफ्तारी पर बंद क्यों नहीं हो सकता। 23 March Bihar Bandh
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।