अमेरिका स्थित तस्कर के गिरोह ने मंगवाई थी
Heroin Seized:अमृतसर (एजेंसी)। पंजाब में अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने जंडियाला के देवी दासपुरा गाँव से 23 किलो हेरोइन की खेप बरामद की। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह खेप अमेरिका स्थित तस्कर जसमीत उर्फ लक्की द्वारा संचालित तस्करी नेटवर्क से जुड़ी है। पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) बॉर्डर रेंज संतिंदर सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अमृतसर ग्रामीण मनिंदर सिंह के साथ एक संवादददाता सम्मेलन में बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि आरोपी साहिलप्रीत ने सीमा पार से हेरोइन की खेप मंगाई है। Amritsar News
आरोपी साहिलप्रीत को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी
जंडियाला थाने की टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खुफिया अभियान चलाया और देवी दासपुरा गाँव में एक निश्चित स्थान से जूट के बैग में रखी 23 पैकेट हेरोइन बरामद की। इनमें से हर पैकेट का वजन एक किलो था। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी तस्कर जसमीत के सीधे संपर्क में था, जिसने खेप का प्रबंध किया था। डीआईजी ने बताया कि साहिलप्रीत को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें छापे मार रही हैं। इस संबंध में जंडियाला थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21सी के तहत मामला दर्ज किया गया है। Amritsar News
CM Yogi Adityanath: …जब यूपी सीएम योगी ने कहा- ‘अबू आजमी को यूपी भेज दो, इलाज हम कर देंगे’