जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के पशु पालन मंत्री लाल चंद कटारिया ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि प्रदेश में ऊंटों को बचाने एवं उनके विकास के लिए 23 करोड़ 65 लाख रुपए की योजना बनाई हैं। कटारिया ने प्रश्नकाल में विधायक अमीन खां के मूल एवं पूरक प्रश्नों के जवाब में यह बात कही। उन्होंने बताया कि ऊंटों के विकास के लिए उनकी अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई हैं और उसकी एक-दो बैठकें भी हुई।
ऊंटों के लिए 23 करोड़ 65 लाख रुपए की योजना बनाकर अनुमोदन के लिए वित्त विभाग को भेजी गई हैं अनुमोदन प्राप्त होते ही उनके लिए काम शुरू कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि ऊंटों के विकास के लिए सुझाव भी आमंत्रित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में 16 सितंबर 2014 को ऊंट को राज्य पशु घोषित किया गया था। उन्होंने कहा कि वर्ष 1992 से ऊंटों की संख्या में कमी दर्ज हो रही हैं। (Animal Husbandry of Rajasthan) ऊंटों को बचाने के लिए पशु चिकित्सा केन्द्रों पर जांच उपलब्ध कराने एवं उनके वध को रोकने एवं राज्य के बाहर निकासी रोकने के नियमानुसार प्रयास किये गये हैं। उन्होंने कहा कि ऊंटों को पालना कम कर दिया गया। उन्होंने बताया कि ऊंटों में रोग की स्थिति में शिविर लगाकर उनका उपचार एवं दवा आदि की व्यवस्था की जाती हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।