22nd Rajasthan State Shooting Championship 2024 : सादुलपुर, (ओमप्रकाश)। 22 वीं राजस्थान राज्य शूटिंग चैम्पियनशिप 2024 में पिस्टल निशानेबाजी में सादुलपुर तहसील के एक दर्जन से अधिक खिलाड़ियों ने पदक जीत कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस कामयाबी पर खिलाड़ियों का थार शूटिंग में भव्य स्वागत किया गया। प्रतियोगिता में पिलानी में स्थित थार शूटिंग स्पोर्ट्स एकेडमी की खिलाड़ी हर्षिल शर्मा ने एक सिल्वर, दो कांस्य पदक जीतकर और स्वर्ण पदक में समान अंक लेकर प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। Sadulpur News
हर्षिल शर्मा के स्वर्ण पदक के लिए समान अंक थे, इसलिए अंतिम सीरीज के निशाने के आधार पर मेडल का वितरण हुआ। इसके अलावा थार अकादमी के उर्वी फोगाट, धनंजय भड़िया, सोमांशु संगवान, आदित्य, साई पवार ने टॉप 8 में जगह बनाई। इसी क्रम में 56 अलग-अलग इवेंट और कैटेगरी में खिलाड़ियों ने अपने अचूक निशाने लगाते हुए आगामी प्रतियोगिताओं के लिए क्वालिफाइ किया।
इसके अलावा सादुलपुर क्षेत्र के 34 खिलाड़ियों ने अलग-अलग इवेंट और कैटेगरी में अपने सटीक निशाने लगाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जोकि राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए प्री नेशनल में भाग लेंगे। कोच धर्मेंद्र डूडी ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में क्षेत्र के प्रियंका श्योराण, अवनी डूडी, दीपिका बांगड़वा, यशवर्धन चौधरी, दीपांशु झाझड़िया, दीपांशु सांगवान, गौरव पूनियां, अविनाश, निशांत पूनियां, कृष बांगड़वा, आदित्य, साई पंवार, मीना. प्रियंका, निर्मला चौधरी, नेहा कस्वां, कंचन पूनिया, अंकित पूनियां, अंशु पूनिया, मो. साकिल, प्रियंका श्योराण, दीपिका बांगड़वा, प्रिंस पूनियां, उत्तम पूनियां, धर्मेंद्र, प्रियंका श्योराण, प्रिंस पूनियां तथा उत्तम पूनियां ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। Sadulpur News
MGNREGA Urban Employment Scheme : सरकारी कार्यालयों की दीवारों का बदला जा रहा रंगरूप!