पेंशन शुरू होने का सरल व प्रमुख माध्यम बना परिवार पहचान पत्र
- मुख्यमंत्री की इस निर्णायक पहल से बुजुर्गों को मिला लाभ
गुरुग्राम(सच कहूँ/संजय मेहरा)। व्यक्ति की 60 साल उम्र होते ही अपने आप पेंशन बनने की प्रक्रिया में गुरुग्राम के 226 बुजुर्गों को लाभ मिला है। बिना कोई आवेदन किए ही उनकी घर बैठे पेंशन (Pension) बनीं और पैसे उनके खातों में पहुंच गए। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से पेंशन शुरू करने की यह फ्लैगशिप योजना बुजुर्गों को सरकारी दफ्तरों के धक्के खाने से बचा रही है। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के साथ हरियाणावासियों को सरल व सुगम माध्यम से सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई परिवार पहचान पत्र योजना का अब धरातल पर असर दिखने लगा है। उपायुक्त निशांत कुमार यादव कहते हैं कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में प्रदेश में जब से सरकार की यह फ्लैगशिप योजना शुरू हुई है, तब से आयु व आय के निर्धारित मापदंडों को पूरा करने वाले बुजर्गों की परिवार पहचान पत्र के माध्यम से अब वृद्धावस्था सम्मान पेंशन आॅटो मोड में बनने लगी है। जिला गुरुग्राम में 226 बुजुर्गों की पेंशन इसी सिस्टम के माध्यम से बन चुकी है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी जितेंद्र ढिल्लों ने का कहना है कि परिवार पहचान पत्र के तहत जिनकी उम्र 60 साल हो गई है। जिन पति-पत्नी की सालाना इनकम दो लाख रुपये से कम है, उनका डेटा क्रीड की तरफ से आॅटोमेटिक तरीके से सामाजिक न्याय विभाग को भेज दिया जाता है। विभाग संबंधित लाभार्थी के पास जाकर उसकी सहमति लेता है। अगर वह सहमति देता है तो उसके बाद पेंशन (Pension) शुरू कर दी जाती है। इस प्रक्रिया के तहत जिला समाज कल्याण विभाग के पास मुुख्यालय से 313 ऐसे पात्रों की सूची पहुंची है, जिनकी पेंशन बननी है। इनमें से जिले के 226 बुजुुर्गों की पेंशन बन भी चुकी है।
लाभार्थियों ने योजना को सराहा | Pension
जिन बुजुर्गों की घर बैठे पेंशन बनी है, इसमें हेलीमंडी निवासी अशोक कुमार कत्याल बताते हैं कि इस वर्ष मई माह में उनकी 60 वर्ष आयु पूरी हुई है। वे वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन करने की सोच रहे थे। समाज कल्याण विभाग के कर्मचारियों ने उनसे संपर्क किया और कहा कि कुछ कागजी कार्रवाई के लिए आपके घर आएंगे। उन्होंने बताया कि अगले ही दिन वे कर्मचारी घर आकर उनका सहमति पत्र सहित बैंकिंग डिटेल्स लेकर चले गए। कुछ दिन बाद ही जुलाई माह में उनके बैंक खाते में उनकी पेंशन आ गयी। वहीं जून माह से इस योजना का लाभ ले रही गांव पथरेड़ी निवासी माया देवी कहती है कि 60 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद पेंशन के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाना एक जटिल व बोझिल प्रक्रिया थी। जिसे परिवार पहचान पत्र ने बेहद आसान बना दिया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।