बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वैलफेयर बोर्ड के अधीन रजिस्ट्रड 225 निर्माण श्रमिकों को मिलेगा 48.69 लाख रुपए का लाभ : अनमोल गगन मान

Nawanshahr News
Nawanshahr News: अनमोल गगन आईटीआई मैदान में फहराएंगी तिरंगा

डी. बी. टी स्कीम के अधीन निर्माण श्रमिकों के बैंक खातों में की जायेगी सीधा अदायगी

चंडीगढ़ (एम के शायना)। श्रमिक वर्ग का जीवन स्तर ऊँचा उठाने और राज्य के लोगों को साफ़-सुथरा प्रशासन देने के लिए पंजाब के श्रम, पर्यटन और सांस्कृतिक मामले, निवेश प्रोत्साहन और शिकायत निवारण मंत्री अनमोल गगन मान के दिशा-निर्देशों के अधीन एस. डी. एम खरड़ रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता अधीन बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वैलफेयर बोर्ड की सब-डिविज़न कमेटी की मीटिंग बुलायी गई। इस मीटिंग के दौरान 225 लाभार्थी निर्माण श्रमिकों को विभिन्न श्रमिक भलाई स्कीमों के अधीन वित्तीय लाभ का फ़ैसला किया गया। वित्तीय लाभ की रकम लाभार्थी श्रमिक को डी. बी. टी स्कीम के द्वारा सीधे तौर पर उनके बैंक खातों में भेजी जायेगी।

यह भी पढ़ें:– सिद्धू मूसेवाला पर 14 गोलियां दागने वाले लॉरेंस बिश्नोई के शार्प शूटर अंकित को श्रीगंगानगर लाया गया

इस सम्बन्धी और अधिक जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान ने बताया कि लाभार्थी निर्माण श्रमिक को अलग-अलग स्कीमों के अधीन वित्तीय लाभ देने के लिए एस. डी. एम खरड़ रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता अधीन पंजाब बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वैलफेयर बोर्ड की सब- डिविज़न कमेटी की मीटिंग बुलायी गई। उन्होंने बताया कि इस मीटिंग के दौरान 225 लाभार्थी निर्माण श्रमिकों को 48,69,000/- रुपए का वित्तीय लाभ देने फ़ैसला किया गया है। उन्होंने बताया कि यह रकम लाभार्थी श्रमिक को डी. बी. टी स्कीम के द्वारा सीधे तौर पर उनके बैंक खातों में भेजी जायेगी। उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारियों को हिदायत की कि लाभार्थी श्रमिक को बिना किसी प्रशासनिक देरी से जल्दी से जल्दी यह रकम श्रमिकों के खातों में भेजी जाये।

इसके इलावा पंजाब बिल्डिंग एंड अंडर कंस्ट्रक्शन वैलफेयर बोर्ड की सब-डिविज़न कमेटी की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुये एस. डी. एम, खरड़ रविन्द्र सिंह ने बताया कि पंजाब बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वैलफेयर बोर्ड की तरफ से चलाईं जा रही अलग-अलग भलाई स्कीमों जैसे कि वज़ीफ़ा स्कीम, शगुन स्कीम, ऐकसग्रेशिया स्कीम, बच्ची तोहफ़ा स्कीम, एल. टी. सी स्कीम, पैंशन आदि स्कीमों के अधीन 225 लाभार्थी श्रमिकों को वित्तीय लाभ देने का फ़ैसला किया गया है।
इस मीटिंग के दौरान सहायक श्रम कमिशनर हरप्रीत सिंह, श्रम इन्सपैक्टर खरड़ राम सिंह राणा, दफ़्तर नगर कौंसिल खरड़ से भगवंत सिंह, और बी. डी. पी. ओ दफ़्तर के अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।