बुलंदशहर के किसानों का चीनी मिल पर 223 करोड़ बकाया

Haryana News
हरियाणा सरकार ने गन्ना किसानों को गन्ने के भाव बढ़ाकर दीपावली पर दी सौगात

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के गन्ना किसानों का आठ चीनी मिलों पर 223 करोड़ रुपया गन्ने का बकाया है। जिला मजिस्ट्रेट रविन्द्र कुमार ने सर्वाधिक बकाया वाली तीन चीनी मिलों को नोटिस जारी कर 15 दिन में भुगतान करने का आदेश दिया है । जिले के गन्ना उत्पादकों का गन्ना,तीन चीनी मिलों समेत 8 मिलें खरीद करती है। इन मिलो पर इस सीजन के 223 करोड़ रुपए बकाया है।

यह भी पढ़े – उत्तर प्रदेश में सात जिलाधिकारी हटाये गये, आठ को नयी तैनाती

जिला गन्ना अधिकारी डी के सैनी के अनुसार बुलंदशदर की वेव शुगर मिल पर 45करोड 62 लाख, हापुड़ जिले की सिंभाबली शुगर मिल पर 31,10 करोड़ , ब्रजनाथपुर मिल पर24,36 करोड़, किसान सहकारी चीनी मिल, अनूपशहर पर19,34 करोड़, अनामिका शुगर मिल 27,77 करोड़ रुपया बकाया है। गन्ना अधिकारी ने कहा कि गन्ना मूल्य भुगतान में मेरठ मंडल में प्रथम स्थान पर है लेकिन शासन बकाया भुगतान कराने का दबाव बनाए हुये हैं । मुुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और गन्ना मंत्री सुरेश राणा का निर्देश है की 50 प्रतिशत से कम भुगतान करने वाली चीनी मिलों पर भुगतान के लिए दबाब बनाया जाये।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।