चीन में कोविड-19 के 22 नये मामले

Coronavirus

बीजिंग। चीन में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 22 नये मामले सामने आये है जिनमें से 21 बाहर से आने वाले लोगों के है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बुधवार को अपनी दैनिक रिपोर्ट में बताया कि एक नया मामला गुआंगडोंग प्रांत का है। आयोग के अनुसार मंगलवार को महामारी से किसी की मौत की रिपोर्ट नहीं है। मंगलवार को ठीक होने के बाद 23 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जबकि गंभीर मामलों संख्या 50 बनी हुई है। आयोग ने कहा कि मंगलवार तक संक्रमित मामलों की संख्या 82858 पहुंच गई, इसमें इलाज करा रहे 647 मरीज भी शामिल है और 77578 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। उसने बताया कि अब तक इस महामारी से 4633 लोगों की मौत हो चुकी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।