रिलायंस फाउंडेशन ने 5 हजार छात्रों की जारी की लिस्ट
मुंबई/जयपुर (सच कहूं न्यूज)। रिलायंस फाउंडेशन ने अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप के लिए पूरे भारत से 5 हजार अंडरग्रेजुएट छात्रों का चयन किया है। चयनित छात्रों की लिस्ट धीरूभाई अंबानी की 92वीं जयंती पर जारी की गई। 2024-25 की अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप के तहत प्रत्येक छात्र को 2 लाख रुपये तक का अनुदान मिलेगा। छात्रवृत्ति के लिए 1 लाख से अधिक अंडरग्रेजुएट छात्रों ने आवेदन दिया था। जिन छात्रों को चुना गया है उनमें से करीब 70 फीसदी की पारिवारिक आय 2.50 लाख रुपए से कम है। Reliance Foundation Scholarship
29 राज्यों के 540 जिलों में से स्कॉलरशिप पाने वाले छात्रों को चुना गया है। यह 5 हजार छात्र करीब 1300 शिक्षण संस्थानों से जुड़े हैं। आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना और महाराष्ट्र के छात्रों को सबसे अधिक स्कॉलरशिप मिली। राजस्थान के भी 216 विद्यार्थी स्कॉलरशिप पाने में सफल रहे हैं।
रिलायंस फाउंडेशन के प्रवक्ता ने कहा, ह्लचयनित विद्यार्थी देश के सबसे मेधावी छात्रों में से एक हैं। शिक्षा भविष्य की कुंजी है, और हमें इन छात्रों की शैक्षणिक यात्रा का हिस्सा बनने पर गर्व है।” स्कॉलरशिप लिस्ट और जानकारी के लिए छात्र रिलायंस फाउंडेशन डॉट ओआरजी पर 17-अंकीय आवेदन संख्या या ईमेल आईडी के जरिए विवरण देख सकते है। Reliance Foundation Scholarship
Rajasthan Weather Update: बरसात के साथ बिछ गई ओलावृष्टि की चादर, फसलों की हुई भारी बर्बादी!