211 कलाकारों ने गाया ‘आत्मनिर्भर भारत’ से प्रेरित गीत

211 artists sang song inspired by 'Self-reliant India'
मुंबई l वैश्विक महामारी कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के बीच 211 कलाकारों ने मिलकर ‘आत्मनिर्भर भारत’ से प्रेरित गीत गाया है। कोरोना वायरस महामारी के बीच लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए देश भर के लोकप्रिय गायकों ने एक गाना तैयार किया है जो देश के विषम हालातों में लोगों के बीच उत्साह भरने के लिए बनाया गया है। इस गाने का पूरा नाम ‘वन नेशन वन वॉइस- जयतु जयतु भारतम’ है।
जयतु जयतु भारतम सॉन्ग के लिए देश के 200 से ज्यादा मशहूर गायकों ने अपनी आवाज दी है। इनमें आशा भोंसले, एस पी बालासुब्रहण्यम, शंकर महादेवन, सोनू निगम और कैलाश खेर जैसे नाम शामिल हैं। इस गाने को प्रसून जोशी ने लिखा है और इस गाने को 12 भाषाओं में तैयार किया गया है। सुर-सम्राज्ञी लता मंगेशकर ने इस गाने को लेकर एक ट्वीट किया, “ नमस्कार। हमारे बहुत गुणी 211 कलाकारों ने एक होकर आत्मनिर्भर भारत की भावना से प्रेरित इस गीत का निर्माण किया है, जो पूरे भारत की जनता को और हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी को हम अर्पण करते हैं।” उन्होंने इस गीत का लिंक भी साझा किया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।