National Builder Award: श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। रोटरी क्लब द गंगानगर और ऋषभ जसूजा मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्थानीय जस्सासिंह मार्ग पर पदमपुर बाईपास के निकट स्थित ब्लॉसम एकेडमी स्कूल में आयोजित सारगर्भित कार्यक्रम में 21 शिक्षकों का उनकी शैक्षणिक तथा अध्ययन करवाने की उपलब्धियां के लिए नेशनल बिल्डर अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। सभी शिक्षकों को सर्टीफिकेट आफ अप्रिशिएसन प्रदान किए गए। सभी शिक्षकों का शाल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया गया। Sri Ganganagar News
रोटरी क्लब द गंगानगर के अध्यक्ष तथा ऋषभ जसूजा मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक रविंद्रमोहन जसूजा ने बताया कि कार्यक्रम के अध्यक्ष रोटरी क्लब के जिला प्रांतपाल डॉ. संदीप चौहान और मुख्य अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार थे जबकि रोटरी क्लब के पूर्व प्रांतपाल एवं चीफ एडवाइजर अमजद अली तथा घनश्याम कंसल व रोटेरियन सीए अमित सिंगला विशिष्ठ अतिथि थे।
12 बीबी में अध्यापक नानक जैन को नेशनल बिल्डर अवार्ड
मुख्य अतिथि और विशिष्ठ अतिथियों द्वारा- गुरु हरिकिशन पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. मनप्रीतसिंह विग, एबीईओ श्रीकरणपुर सुरेंद्र कुमार, अंबेडकर कॉलेज में भूगोल के प्रो. (डॉक्टर) अरुण सहैरिया, अंबेडकर कॉलेज में ही इतिहास के असिस्टेंट प्रो. (डॉक्टर) चंद्रपाल जांदू, अंबेडकर कॉलेज में भौतिक विज्ञान के असिस्टेंट प्रो. (डॉक्टर) पटेल राम सुथार, जिला कलेक्ट्रेट में एनआईसी सेंटर के परमजीत सिंह, गुड शेफर्ड पब्लिक स्कूल के वाइस प्रिंसिपल सचिन भाटिया, ब्लूमिंग डैल्स इंटरनेशनल स्कूल में पीजीटी जीव विज्ञान अरुण शर्मा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अक्कांवाली में वरिष्ठ अध्यापक संजीव कुमार बेदी, जीजीयूपीएस जोगीवाला में स्पेशल टीचर गुरुतेजसिंह, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चक 3-ई (छोटी) में प्रधानाचार्य श्रीमती नीतू शर्मा, ब्लॉसम एकेडमी की प्रधानाचार्य श्रीमती रजनी चुघ, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चक 18 जीजी गोविंदपुरा में राजनीतिक विज्ञान व्याख्याता श्रीमती निशा दावड़ा, मल्टीपरपज स्कूल में हिंदी व्याख्याता श्रीमती मोती माला, फैकल्टी ऑफ इकोनॉमिक्स और बिजनेस एंड कंपनी लॉ की पलक सेठी, गणित अध्यापिका गगनदीप धवन, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मिजार्वाला में वरिष्ठ अंग्रेजी अध्यापक श्रीमती प्रीति बाला, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शुगर मिल में अध्यापिका श्रीमती ऋतु अरोडा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चक 2-एच छोटी में अध्यापिका श्रीमती निर्मला रानी, जीएनडीयू जालंधर में व्याख्याता रमणीक कुमार तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चक 12 बीबी में अध्यापक नानक जैन को नेशनल बिल्डर अवार्ड प्रदान किए गए। Sri Ganganagar News
बेहतर सड़कों से मज़बूत होगी ग्रामीण अर्थव्यवस्था : दिया कुमारी