व्यापार में साझेदारी का झांसा देकर 21 लाख की ठगी

Sirsa News
Sirsa News: उपचार के नाम पर अस्पताल का कर्मचारी बताकर 5 लाख की ठगी, केस दर्ज
  • पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में श्रीगंगानगर के कोतवाली थाना क्षेत्र में मैरिज पैलेस के संचालक पर उनके एक रिश्तेदार ने व्यापार में सांझेदार बनाने का झांसा देकर 21 लाख रुपए की ठगी करने का आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार स्थानीय एल ब्लाक निवासी साहिल कुक्कड़ द्वारा मैरिज पैलेस के मालिक ओमप्रकाश अरोड़ा, उसके दो पुत्रों शरद एवं शेखर और पत्नी सुदेश अरोड़ा के खिलाफ यह मामला दर्ज किया गया है।

रिपोर्ट में कहा कि आरोपितों ने साझेदारी में व्यवसाय शुरू करने का झांसा देकर उनके पिताजी से वर्ष 2015 में जुलाई से लेकर अक्टूबर 21 लाख रूपय दिए। इसके बाद बार बार व्यवसाय शुरू करने का बहाना बनाते रहे लेकिन न तो व्यवसाय शुरू किया और न ही राशि पुन: लौटाई जा रही है। रिपोर्ट में कहा कि आरोपितो द्वारा जिन कागजातों पर हस्ताक्षर करवाए गए उनका बताए गए साझेदारी के व्यवसाय से कोई संबंध नहीं था। इस प्रकार आरोपियों ने उन्हें धोखे में रखकर ठगी गई 21 लाख की राशि आज तक वापस नहीं की है।