कोरोना के चलते देश में 21 दिनों का लॉकडाउन, घबराएं नहीं
नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित किया। पीएम मोदी ने मंगलवार रात 12 बजे से पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हिंदुस्तान को बचाने के लिए, हिंदुस्तान के हर नागरिक को बचाने के लिए आज रात 12 बजे से, घरों से बाहर निकलने पर, पूरी तरह पाबंदी लगाई जा रही है यह जनता कर्फ्यू से ज्यादा सख्त होगा। यह 21 दिन का होगा। बाहर निकलना क्या होता है, यह 21 दिन के लिए भूल जाइए। अब ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहा होगा कि इस दौरान कौन सी सेवाएं मिलेंगी और कौन सी नहीं। पीएम मोदी ने खुद कहा है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि जरूरी सेवाएं और दवाएं मिलती रहेंगी।
लॉकडाउन के दौरान क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद, जानें यहां
- सरकारी और निजी दफ्तर बंद रहेंगे।
- सभी तरीके के पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद होंगे।
- रेल, हवाई और रोडवेज की सेवा नहीं मिलेगी।
- सार्वजनिक स्थान जैसे मॉल, हॉल, जिम, स्पा, स्पोर्ट्स क्लब बंद रहेंगे।
- सभी रेस्टोरेंट, दुकानें बंद रहेंगी।
- धार्मिक स्थल, सभी शिक्षण संस्थान भी बंद रहेंगे।
- सभी फैक्ट्रियां, वर्कशॉप, गोदाम, साप्ताहिक बाजार बंद रहेंगे।
- नियमों का पालन कराने को जिलाधिकारी द्वारा कार्यकारी मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे।
- बिजली, पानी और स्वच्छता, नगर निगम से जुड़ी संस्थाएं भी काम करती रहेंगी।
- बैंक, बीमा कार्यालय और एटीएम भी पहले की तरह काम करते रहेंगे।
- प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया।
- इंटरनेट, ब्रॉडकास्ट और केबल सर्विस जारी रहेगी।
- ई-कॉमर्स के जरिए दवा, मेडिकल उपरकरण की डिलवरी जारी रहेगी।
- पेट्रोल, सीएनजी, एलपीजी, पीएनजी जैसी सेवाएं चालू रहेंगी।
- प्राइवेट सिक्टोरिटी सर्विस भी मिलती रहेगी।
- अस्पताल, डिस्पेंसरी, क्लीनिक, नर्सिंग होम खुले रहेंगे।
- हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर पर बंदी नहीं होगी।
- उचित मूल्य की दुकानें और खाद्य, किराना, फल, सब्जी, डेयरी, मांस, मछली, पशु चारे की दुकानें खुली रहेंगी।
- डॉक्टर के यहां जाने की इजाजत होगी।
- अस्पताल, डिस्पेंसरी, क्लीनिक, नर्सिंग होम खुले रहेंगे।
- अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोगों को इजाजत नहीं मिलेगी।
कौन से दफ्तर खुलेंगे?
बैंक, बीमा दफ्तर, एटीएम खुले रहेंगे। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करती रहेगी। टेलिकम्यूनिकेशन, इंटरनेट सेवाएं, ब्रॉडकास्टिंग और केबल, आईटी सेवाओं में काम होता रहेगा, लेकिन जितना हो सके वर्क फ्रॉम होम करना होगा। सिक्यॉरिटी ऐंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया के आदेश के अनुसार कैपिटल और डेट मार्केट सर्विस जारी रहेगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।