कोरोना से जिला में हुई 20वीं मौत, 43 आए नए केस

Corona

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। जिला में कोरोना का कहर अनवरत जारी है। मंगलवार को जिला में जहां 43 कोरोना संक्रमित मिले, वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई। व्यक्ति हिसार रोड स्थित खैरपुर कॉलोनी क्षेत्र की गली जंडीवाली का रहने वाला था। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1473 हो गई है, जिसमें से 565 केस अभी एक्टिव हैं। वहीं 26 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। सीएमओ डॉ. सुरेंद्र नैन ने बताया कि खैरपुर कॉलोनी के 62 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि 62 वर्षीय खांसी, बुखार व सांस फूलने की बीमारी के चलते 26 अगस्त को नागरिक अस्पताल में दाखिल किया गया था।

26 अगस्त की इसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। यह व्यक्ति शूगर व किडनी की बीमारी से भी पीड़ित था। हालत गंभीर होने के चलते इसे अग्रोहा मेडिकल कालेज रैफर किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मंगलवार को मिले संक्रमितों में 4 डीसी कॉलोनी, 5 भादरा बाजार, एक कालांवाली, दो वार्ड नंबर 9 ऐलनाबाद, एक गुरुनानक नगर, एक एमआईटीसी कॉलोनी, एक कीर्तिनगर, दस डबवाली, एक सब्जी मंडी, दो अग्रसेन कॉलोनी, एक परमार्थ कॉलोनी, एक एमसी कॉलोनी, एक शेखुपुरिया, एक गांधी कॉलोनी, एक खाजाखेड़ा, एक हिसार रोड सरसा, तीन हुडा व एक गांव संतनगर, जनता भवन रोड से एक, बी ब्लॉक से एक, कंगनपुर रोड से एक, हैबुआना गांव से एक, कुतावढ से एक मरीज शामिल हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।