मुम्बई। 2000 Note Return: देश में 2 हजार के नोट बदले जा रहे हैं। अगर आपके पास दो हजार के नोट है तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। 2 हजार के नोट पर आरबीआई ने बड़ी जानकारी दी है रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिदास ने बताया कि अब तक 1.18 लाख करोड़ नोट वापस आए है। शुरूआती आंकलन के अनुसार, 85 प्रतिश 2 हजार के नोट बैंकों के खातों आ रहे हैं। शक्तिदास ने ये भी कहा कि 500 के नोट को वापस लेने का विचार नहीं, न ही 1,000 का नोट वापस लाया जाएगा। लोगों से अनुरोध है कि वे इसको लेकर अटकलें नहीं लगाएं। दो हजार रुपये के नोट की वापसी की घोषणा 19 मई को की गई थी। 2000 Note Return
उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक पूरा ध्यान महंगाई को चार प्रतिशत के लक्षित दायरे में लाने का है। हालांकि चालू वित्त वर्ष में 5.1 प्रतिशत रह सकती है। पहली तिमाही में यह 4.6 प्रतिशत, दूसरी तिमाही में 5.2 प्रतिशत, तीसरी तिमाही में 5.4 प्रतिशत और चौथी तिमाही में 5.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है। दास ने कहा कि मई 2022 से नीतिगत दरों में की गयी 2.5 प्रतिशत की बढोतरी का इच्छित परिणाम मिल रहा है। समिति ने आम सहमति से रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर रखने का निर्णय लिया है। 2000 note news
दास ने कहा कि यह निर्णय खुदरा महंगाई को रिजर्व बैंक के चार प्रतिशत के दायरे में रखने के लक्ष्य के अनुरूप लिया गया है। यह निर्णय विकास को गति देने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक महंगाई और विकास पर करीबी नजर रखे हुये है। खाने-पीने की वस्तुओं की कीमतों में जारी उतार-चढ़ाव के साथ ही वैश्विक अर्थव्यवस्था में जारी उथल-पुथल एवं भूराजनैतिक स्थिति के कारण आयातित महंगाई बढ़ने का जोखिम बना हुआ है। यदि अलनीनो से मानसून प्रभावित नहीं होता है तो चालू वित्त वर्ष में खुदरा महंगाई 5.1 प्रतिशत पर रह सकती है। 2000 Note Return
अगर आपके पास 2 हजार रुपये का फटा हुआ नोट है तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। आरबीआई (RBI) ने 2 हजार रुपये के नोटों को सकुर्लेशन से बाहर करने का फैसला किया है। अगर किसी व्यक्ति के पास 2 हजार रुपये फटे हुए हैं तो आपको उसके बदले में कितनी कीमत मिलेगी। 2000 Note Return
आपको बता दें कि रिजर्व बैंक के नियम के अनुसार, कटे-फटे नोटों को भी बदला जा सकता है। भारत में फटे नोटों को एक्सचेंज करने के नियम थोड़े भिन्न है। रिजर्व बैंक के अनुसार फटे हुए नोटों को बदलने पर पेमेंट उसकी स्थिति के हिसाब से दिया जाएगा। आपके पास दो हजार रुपये का फटा हुआ नोट है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। उसके बदले में आपको पैसा मिलेगा।
फटे हुए नोट पर कितनी मिलेगी कीमत | 2000 Rupee Note
आरबीआई के अनुसार, फटे नोटों का उसकी स्थिति पर निर्भर करता है। रिपोर्ट के अनुसार दो हजार रुपये के नोट की लंबाई 16.6, चौड़ाई- 6.6 और एरिया 109.56 होता है। ऐसे में 200 नोट का 88 वर्ग सेंटीमीटर होने पर पूरा पैसा मिलेगा वहीं 44 वर्ग सीएम पर आधा ही पैसा मिलेगा।
कहां कराए जमा पैसा | 2000 Rupee Note
आपको बता दें कि बैंक ग्राहकों से कटे-फटे नोटों को बदलने के लिए कोई भी चार्ज नहीं लेता है, लेकिन वह ज्यादा खराब स्थिति वाले नोटों को बदलने से मना कर सकता है। जिन नोटों की स्थिति ज्यादा खराब होती है उनको आप आरबीआई के कार्यालय में जमा करा सकते हैं।
बैंक जाने से पहले चेक कर ले लिस्ट
अगर आप बैंक में 2 हजार के नोटों की अदला-बदली (2000 Note Exchange News) करने जा रहे हो तो यह खबर आपके लिए है। जी हां! जानकारी के अनुसार आरबीआई (RBI) के बैंक हॉलिडे लिस्ट के अनुसार, जून माह में 12 दिन बैंकों में कोई काम-काज नहीं होगा। रिपोर्ट के अनुसार इन दिनों पर बैंक ब्रांचों में जारी 2 हजार रुपये के नोटों की अदला बदली की प्रक्रिया पर भी ब्रेक रहेगी। भारत के अलग-अलग राज्यों में होने वाले आयोजनों और त्यौहारों के मौके पर बैंकों में छुटिटयां एक राज्य से दूसरे राज्य में अलग-अलग हो सकते हैं। गौरतलब है कि बीते 19 मई 2023 को 2,000 रुपये के गुलाबी नोटों को सकुर्लेशन से बाहर करने का ऐलान किया था। इन बंद किए गए नोटों को बदलने की प्रक्रिया 23 मई से शुरू हो गई है, जो कि 30 सितंबर तक जारी रहेगी।