सच कहूँ/कमलप्रीत सिंह
तलवंडी साबो। नशों के खात्मे को पहली तरजीह देने के वायदे से सत्ता में आई आम आदमी पार्टी सरकार के कार्यकाल के करीब चार महीनों बाद आज इतेहासिक नगर तलवंडी साबो में बॉक्सिंग का राष्ट्रिय 5 बार का मैडल विजेता खिलाड़ी चिट्टे की भेंट चढ़ गया, जिस संबंधी इन्साफ की मांग को लेकर मृतक के वारिसों, खिलाड़ियों और शहरवासियों ने तलवंडी साबो के पुलिस थाना का घेराव कर अन्दर और बाहर धरना लगाकर इन्साफ की मांग की। इस संबंधी धरनाकारी सुखविन्दर सिंह, मृतक की बुआ सुरजीत कौर, भिन्दर सिंह, सुखविन्दर ने बताया कि कुलदीप सिंह (22) पुत्र प्रीतम सिंह बॉक्सिंग का राष्ट्रीय खिलाड़ी था। अब तक हुए राष्ट्रिय बॉक्सिंग मुकाबलों में जहां उसने 5 मैडल अपने नाम किए थे वहीं वह दो बार गोल्ड मैडल भी जीता चुका था। जिसे कॉलेज में एक विद्यार्थी मोटरसाईकिल पर बैठा कर ले गया, जिसके बाद उसका शव रामां रोड़ पर रजवाहे से बरामद हुआ।
बॉक्सिंग खिलाड़ी ने राष्ट्रिय बॉक्सिंग मुकाबलों में अपने नाम किए थे 7 मैडल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक के पास से एक इंजैक्शन भी मिला है, जिसे देखकर लगता है कि उसकी चिट्टे की ओवरडोज से मौत हुई है। धरनाकारियों ने बताया कि कुलदीप सिंह की दी मां की जन्म के समय ही मौत हो गई थी, जिसे उसके पिता और बहन ने पाला और कॉलेज में पढ़ने के लिए भेजा था, जिसे नशेड़ियों ने गलत संगत में डाल दिया और वह आज अपनी जिंदगी की जंग हार गया। परिजनों ने गुरूओं की पावन चरण स्पर्श धरती तलवंडी साबो से चिट्टा तस्करों पर रोक लगाने की मांग के साथ-साथ मृतक खिलाड़ी को मोटरसाईकल पर बैठाकर लेजाने वाले युवक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।