कोटा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु जी संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पवित्र 53वें अवतार दिवस 15 अगस्त के उपलक्ष्य में शुक्रवार 14 अगस्त को कोरोना महामारी के चलते जरूरतमंदों को ब्लड उपलब्ध करवाने के लिए ब्लॅड बैंक के निवेदन पर सरकारी गाइड लाइन (सेनेटाइजिंग, मास्क व शोसल डिस्टेंस) की पालना करते हुए गांव-गांव व डोर-टू-डोर जाकर सेवादारों द्वारा ब्लड डोनेट किया गया। सेवादार राजेन्द्र सिंह हाडा के अनुसार डेरा सच्चा सौदा ब्लॉक केशोरायपाटन के सेवादार व साध संगत तथा ब्लड बैंक टीम के साथ ब्लड डोनेशन करवाने में सत्ब्रह्मचारी केवल सिंह इन्सां, जिम्मेवार भाई जोरावर सिंह इन्सां, भंवर सिंह इन्सां, सोनू (रतन) इन्सां व इंद्रजीत सिंह इन्सां ने सहयोग किया। उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव की दृष्टि से इस बार सामुहिक रूप से पौधारोपण करने की बजाए 15 अगस्त को प्रात: 9 बजे साध-संगत द्वारा अपने खेतों एवं घरों पर पौधे लगाये जाएंगे तथा रक्तदान भी किया जाएगाा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।