वाशिंगटन (एजेंसी)। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि 19 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच पिछले 28 दिनों की तुलना में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 53,000 तक पहुंच गई है। डब्ल्यूएचओ ने एक बयान में कहा कि पिछले 28 दिनों में लगभग एक करोड़ 30 लाख मामले और लगभग 53000 नई मौतें विश्व स्तर पर दर्ज की गईं। बयान के अनुसार 9 से 15 जनवरी के बीच 13,000 से ज्यादा मौतें और 20 लाख 80 हजार नए मामले दर्ज किए गए। 15 जनवरी तक दुनिया में 6620 लाख से अधिक कोरोनावायरस के पुष्ट मामले थे और 60 लाख 70 हजार से अधिक लोग मारे गए थे।
देश में कोरोना के सक्रिय मामले दो हजार से नीचे
देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की छिटपुट बढ़ोतरी के बावजूद इनकी संख्या अब दो हजार से नीचे रह गयी है। इस बीच देश में पिछले 24 घंटों में 1,86,727 लोगों का टीकाकरण किया गया है और अब तक कुल 220 करोड़ 20 लाख 39 हजार 815 टीकाकरण किया जा चुका है।
द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 170 मरीज स्वस्थ हुए हैं तथा 36 सक्रिय मामले कम हुए हैं , हालांकि केरल में चार , ओडिशा में तीन , छत्तीसगढ़ और जम्मू कश्मीर में दो-दो तथा कर्नाटक , गुजरात और चंडीगढ़ में एक-एक मामले बढ़े हैं। देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 1962 रह गयी है। स्तृत आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के दर्ज मामलों की संख्या चार करोड़ 46 लाख 81 हजार 505 और इस बीमारी को मात देने वालों की संख्या चार करोड़ 41 लाख 48 हजार 815 है जबकि मृतकों की संख्या 5,30,728 है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।