हमसे जुड़े

Follow us

9.4 C
Chandigarh
Thursday, January 29, 2026
More
    Home देश दर्दनाक हादसा...

    दर्दनाक हादसा: बस-ट्रक की भिड़ंत, जिंदा जल गये 20 यात्री

    Twenty, Passengers, Killed, Truck, Bus, Collision, Kannauj

    पुलिस बोली, शिनाख्त के लिए करवाया जाएगा डीएनए टेस्ट |Kannauj road accident

    • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्यक्त किया दुख
    • Edited By Vijay Sharma

    कन्नौज (सच कहूँ न्यूज)। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में घने कोहरे के बीच हुई भीषण सड़क हादसे (Kannauj road accident) में 20 लोगों के मारे गये। यहां एक डबल डेकर बस और ट्रक में टक्कर होने के बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई। यह दुर्घटना सिरोही गांव के निकट हुई। चश्मदीदों के अनुसार, टक्कर बेहद जबरदस्त थी। वाहनों के टकराते ही इनमें आग लग गई। हादसे के बाद कई मुसाफिर बस के शीशे तोड़कर बाहर निकले। कुछ ऐसे भी थे कि जो बस में ही फंसे रह गए। यूपी पुलिस मामले की जांच कर रही है। शवों की शिनाख्त के लिए डीएनए टेस्ट कराया जाएगा।

    बस में सवार थे करीब 45 लोग | Kannauj road accident

    कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि बस में करीब 45 लोग सवार थे । 25 लोगों को बचाया गया।  12 लोग तिरवा मेडिकल कॉलेज और 11 लोग जिला अस्पताल में भर्ती हैं।  दो लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है।  20 लोग मारे गये हैं। आग इतनी तेज थी कि इसकी चपेट में आने वालों के शव बुरी तरह जल गए ।

    मृतकों के परिजनो को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार की मदद की घाेषणा

    • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुये शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
    • योगी ने मृतकों के परिजनो को दो-दो लाख रूपये घाेषणा । 
    • घायलों को 50-50 हजार रूपये की मदद की घाेषणा की है।
    • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की।
    • मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया।
    • “उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हुए भीषण सड़क हादसे के बारे में जानकर अत्यंत दुख पहुंचा है।
    • इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
    • मैं मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

    Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।