हिसार में कोरोना से 20 और मौतें, 1166 नए केस मिले

Coronavirus

1240 मरीज हुए स्वस्थ

सच कहूँ/संदीप सिंहमार, हिसार। हिसार जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों ने एक बार फिर छलांग लगाई है। लगातार दो दिनों तक संक्रमण के मामले 1000 से नीचे रहने के बाद वीरवार को एक बार फिर आंकड़ा 1166 पर पहुंच गया। पिछले 24 घंटों में 1166 नए मामले दर्ज होने के साथ-साथ मौत के मामले भी बढ़े है। एक ही दिन में 20 लोगों ने कोरोना वायरस की चपेट में आकर दम तोड़ दिया। वहीं राहत भरी खबर यह है कि 1240 संंक्रमितों को कोरोना से रिकवर होने पर डिस्चार्ज किया गया। जिले में अभी तक 4 लाख 89 हजार 597 लोगों की टेस्टिंग में संंक्रमण के 44 हजार 305 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से कुल 34 हजार 755 संंक्रमित कोरोना से रिकवर हो चुके हैं।

जिले में अब 8 हजार 883 सक्रिय मरीज हैं। अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 667 लोगों की मृत्यु हुई है। जिले का रिकवरी रेट 78.44 है। हालांकि पूरे हरियाणा में लगे संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान हिसार में भी आधिकारिक तौर पर लॉकडाउन ही है, लेकिन यदि सड़कों का नजारा देखा जाए तो यह लॉकडाउन सिर्फ कागजों तक ही सीमित है। यही वजह है कि संपूर्ण लॉकडाउन होने के बावजूद भी हिसार जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इतना ही नहीं नए पॉजिटिव मिलने वाले मामलों में ग्रामीणों की संख्या भी कम नहीं है। फिर भी ग्रामीण स्तर पर किसी भी प्रकार की सरकारी सख्ती देखने को नहीं मिल रही। लगातार बढ़ते मौत के मामलों से भयभीत होकर ग्रामीण स्वयं भय के साए में जीने के लिए मजबूर है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।