Boat Accident News: ‘‘अब कैसे चलेगा परिवार’’ मुंबई बोट हादसा पीड़ित बेटी का छलका दर्द

Boat Accident News

Mumbai Boat Accident News: मुंबई, (एजेंसी)। मुंबई बोट हादसे में जान गंवाने वाले दीपचंद वाघचौरे के परिवार पर तो जैसे दुखों का पहाड़ ही टूट पड़ा है। घर में अकेले कमाई का जरिया पिता की मौत से परिवार स्तब्ध है। बेटी तन्वी ने उन मुश्किल पलों के बारे में बताया जब उन्हें हादसे की खबर मिली। बेटी ने कहा अब हमारे सामने सवाल एक ही है कि परिवार कैसे चलेगा? Boat Accident News

बोट हादसे में जान गंवाने वाले दीपचंद वाघचौरे की बेटी तन्वी ने अपना दर्द साझा करते हुए कहा कि मेरे पिता की इस हादसे में जान चली गई। उनका बोट नेवी के शिप से टकरा गया, जिसमें उसकी मौत हो गई। मेरे पिताजी को छोटे मोटे कॉन्ट्रैक्ट मिलते थे। मैं कॉलेज से लौटी, तो मैंने अपने पिता को फोन किया। लेकिन, वहां से कोई रिस्पांस नहीं आया। इसके बाद मैंने उनके दोस्तों को फोन किया।

मैं 7 से 9 बजे तक के लिए क्लास में गई थी और जब क्लास करके आई, तो मैंने घर पर देखा कि मेरे पिताजी नहीं आए हैं। इसके बाद मैंने फिर से उनके दोस्तों को फोन किया। इसके बाद मेरे पिताजी के सभी दोस्त आए, और वो उन्हें खोजने गए। इसके बाद हमें इस हादसे के बारे में जानकारी मिली, जिसमें हमें बताया गया कि मेरे पिताजी की मौत हो चुकी है। वो अपने किसी दोस्त के साथ ही यहां आए होंगे। अब हमें इस बारे में जानकारी नहीं है। Boat Accident News

Russia Train Accident: यात्री ट्रेन और मालगाड़ी में टक्कर, मची चीख पुकार!