दमिश्क। सीरिया के उत्तरी प्रांत राका में इस्लामिक स्टेट (आईएस) और सीरियाई सेना के बीच संघर्ष में 20 लोगों की मौत हो गयी। सीरियाई ऑब्जर्वेटरी मानव अधिकार संगठन ने बताया कि बुधवार को राका क्षेत्र में सीरियाई सेना पर आईएस के आतंकवादियों ने हमला कर दिया जिसके बाद दोनों के बीच झड़प हुई। ब्रिटेन के समूह ने बताया कि इस झड़प में सीरिया के आठ सैनिक और आईएस के 11 आतंकवादी मारे गए हैं। उल्लेखनीय है कि मार्च 2019 से अब तक इस क्षेत्र में 533 सीरिया सेना के जवान और 191 आईएस के आतंकवादी मारे जा चुके हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।