रजवाहे में आई 20 फुट चौड़ी दरार, डेरा श्रद्धालुओं ने संभाला मोर्चा

Dera-devotees

सच कहूँ/कमलप्रीत सिंह
तलवंडी साबो। उप मंडल तलवंडी साबो के गांव त्यौना पुजारियां व संगत खुर्द के लोगों में उस समय भगदड़ मच गई, जब बुधवार सुबह ही गांवों के पास से गुजरने वाले रजवाहे में 20 फुट चौड़ी दरार पड़ गई। रजवाहे में दरार आने से कई एकड़ में खड़ी फसलें पानी में डूब गई। इसके अलावा के जोहड़ों, गलियां भी पानी से भर गई। दरार को भरने के लिए जैसे ही गांव के गुरूद्वारा साहिब से स्पीकर से अनाऊसमैंट की तो डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों व स्थानीय लोगों ने दरार को भरना शुरू कर दिया। आखिर 6 घंटों की जद्दोजहद के बाद सेवादारों व स्थानीय लोगों ने दरार को भरने में सफलता हासिल की।

नि:संदेह इस घटना का पता तलवंडी साबो के नहरी विभाग के अमले को चल गया था लेकिन वह मौके पर देरी से खाली हाथ पहुंचे तो लोगों ने इस बात को लेकर रोष जताया व नहरी विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस संबंधी सरपंच राजविन्दर सिंह, सुखदेव सिंह इन्सां संगत खुर्द, गुरजीत सिंह इन्सां, नम्बरदार बलकरन सिंह ने बताया कि उक्त रजवाहे में सुबह 5 बजे दरार आई, जिसका पता जब ग्रामीणों को चला तो लोगों व डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स के सेवादारों ने आकर मोर्चा संभाला व 6 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दरार को भर दिया।

वहीं उधर जवाहर नवोद्यय की प्रिंसीपल सुनीता देवी सहित स्टाफ घटनास्थल पर पहुंचे व डेरा श्रद्धालुओं के हौसले की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि टूटे हुए रजवाहे का पानी लोगों की पकी फसलों व जिले के एक स्कूल केन्द्रीय विद्यालय जवाहर नवोद्या विद्यालय के होस्टल में भर गया, जिस कारण बच्चों की 5 मार्च तक छुट्टियां कर दी गई।

इस मौके तलवंडी साबो के नहरी विभाग ने एसएसडीओ फिजी बांसल अपने स्टाफ को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होेंने बात करते कहा कि रात को बरसात के कारण पेड़ गिरने से रजवाहे में दरार आई है लेकिन हमारे पास कोई फंड न होने के कारण हम सामान लेकर नहीं पहुंच पाए लेकिन निगरानी के लिए हमारे सभी अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं व हमनें रजवाहा पीछे से बंद करवा दिया है। वहीं इस मौके हरप्रीत सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने नहरी विभाग के एसडीओ के खिलाफ नारेबाजी की व भविष्य में ध्यान रखने की मांग की।

इस मौके पता चलने पर हल्का विधायक प्रो. बलजिन्दर कौर, तहसीलदार गुरप्रीत कौर भी मौके पर पहुंचे व दरार का जायजा लिया व लोगों को हौसला दिया। इस मौके डेरा सच्चा सौदा के सेवादार हाकम सिंह इन्सां, गुरांजीत सिंह इन्सां, जीत सिंह इन्सां दुकानदार, मास्टर गुरजंट सिंह इन्सां, पूर्व सरपंच गुरजंट सिंह, प्रेमी सेवक जगसीर सिंह, सुरेन्द्र सिंह इन्सां, भोला सिंह इन्सां, सुखपाल सिंह पूर्व सरपंच, निरंजन सिंह इन्सां, गुरदीप सिंह, जसप्रीत सिंह इन्सां, लखविन्दर सिंह इन्सां, लखवीरा सिंह इन्सां क्लब प्रधान, जग्गी सिंह व भारी तादाद में सेवादार बहनों ने भी सहयोग देकर दरार को भरा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।