घायल को लोगों को अस्पताल में करवाया भर्ती, दोनों एक ही गांव के रहने वाले
- खाना खाने के लिए जा रहे थे कमरे में, अचानक आए चपेट में
लुधियाना (सच कहूँ न्यूज)। लुधियाना में फिरोजपुर रेलवे लाइन अबदुल्लापुर फाटक पर 2 युवक ट्रेन के नीचे आ गए। जिसमें एक की मौके पर ही मौत गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का हाथ कटकर रेलवे ट्रैक पर गिर गया। रेलवे लाइन पर चीख पुकार मचने के बाद लोग तुरंत पहुंचे और घायल को अस्पताल पहुंचाया। हादसा लुधियाना रेलवे स्टेशन से चंद किलोमीटर दूरी पर हुआ है। हादसे के कारण करीब 45 मिनट ट्रेन रुकी रही। लोको पायलट ने तुरंत इसकी सूचना अधिकारियों को दी। जिसके बाद कर्मचारी मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान रोहित कुमार के रूप में हुई है। वहीं घायल का नाम रवि शंकर है। रवि शंकर को सिविल अस्पताल ले जाया गया है।
यह भी पढ़ें:– किसान बोले, ठंड व धुंध से गेहूं को मिलेगी नई रंगत
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद पुलिस ने लोगों को साइड किया। हादसे में मरने वाला रोहित और घायल रवि दोनों एक ही गांव उत्तर प्रदेश के उन्नाव के रहने वाले है। लुधियाना में वह अबदुल्लापुर बस्ती में रहते थे। दोनों खाना खाने के लिए कमरे पर जा रहे थे कि अचानक ट्रेन की चपेट में आ गए। आसपास के लोगों ने मृतक की पहचान कर उसके भाई को घटना की जानकारी दी। इलाका निवासियों का कहना है कि आए दिन रेलवे हादसे इस जगह होते रहते हैं। लोगों की लापरवाही के कारण ही यह हादसा हुआ है। कानों में हैडफोन या जल्दबाजी में रेलवे ट्रैक पार करने से इस तरह के हादसे अक्सर होते रहते हैं। वहीं कुछ नशेड़ी किस्म के लोग भी अक्सर रेलवे ट्रैक पर डेरा जमाए बैठे रहते हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।